आगरा : ताजनगरी में पिंक बेल्ट मिशन द्वारा आयोजित प्रतिभा निखार कार्यक्रम का फाइनल आगरा कॉलेज के ग्राउंड में सम्पन्न हुआ. करीब 1 महीने से चल रहे ऑडिशन में चयनित हुए बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसमें लगभग एक लाख के पुरस्कार बांटे गए. जिसे पाकर बच्चों के ही नहीं उनके मां बाप के भी चेहरे खिल उठे.
उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए यह पहला ऐसा मंच है, जहां बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ सराहा भी गया और सम्मानित भी किया गया. पहली बार नगद पुरस्कार मिलने पर परिवार की आर्थिक सहायता भी हुई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बच्चों और दर्शकों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर नवीन जैन ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए.
8 दिन में 700 बच्चों का ऑडिशन
प्रतिभा निखार कार्यक्रम के लिए पिंक बेल्ट मिशन ने लगातार 8 दिन में करीब 700 बच्चों का ऑडिशन किया. इसमें 45 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को फाइनल शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया. यह बच्चे जाने कब से ऐसी ही किसी मुहिम का इंतजार कर रहे थे, जिसकी शुरुआत पिंक बेल्ट मिशन द्वारा की गई. सिंगिंग और एक्टिंग के कम तथा डांस के अत्यधिक प्रतिभागी आने की वजह से तीन ग्रुप बना दिए गए. ताकि आसानी से अच्छा करने वाले बच्चे को चुना जा सके.
पुरस्कृत बच्चे
स्टार डांसर शिवम और वासु
प्रथम वर्ग
आर्यन- 5100
नमस्वी- 3100
प्रिंस कैन- 2100