उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वाहन लाइन में लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

यूपी के आगरा जिले में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, जहां कोल्ड स्टोर पर ट्रैक्टर को लाइन में लगाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

वाहन लाइन में आगे लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
वाहन लाइन में आगे लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Mar 22, 2021, 12:28 PM IST

आगरा : थाना शमसाबाद क्षेत्र के बाकलपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के बाहर आलू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को लाइन में आगे लगाने को लेकर दो पक्षों क्रमशः रंजीत तथा बबलू पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला

घटना रविवार देर रात करीब 9 बजे की है. आगरा मार्ग स्थित बाकलपुर पर एक कोल्ड स्टोरेज के बाहर किसान आलू भर ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर लाइन में लगे हुए थे. इसी दौरान दो किसान लाइन से आगे अपने अपने वाहन निकालने को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान रात में फायरिंग की आवाज सुनकर मौजूद लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थाना शमसाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस फायरिंग की घटना के बारे में जांच कर रही है.


थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी. फायरिंग की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने की आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details