आगराः जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फिर पथराव शुरू हो गया. सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने लोगों को हिरासत में लिया है. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.
मामले की जानकारी देते सीओ. इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें-एटा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, युवक घायल
दो पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद
- मामला जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र तुलसी चबूतरा का है.
- जहां एक ही समुदाय के दो पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फिर पथराव शुरू हो गया.
- मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने लोगों को हिरासत में लिया.
- किसी ने पथराव का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- पुलिस वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.
ताजगंज के तुलसी चबूतरा क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों में रुपए के लेनदेन को लेकर के विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों ही लोगों के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए. कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
-विकास जायसवाल, सीओ