आगराःताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ की लागत से 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है. यहां आठ गंभीर रोगों का अत्याधुनिक विधि से इलाज होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञ जहां दिल और दिमाग की सर्जरी करेंगे, वहीं, किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी इलाज होगा. इस अस्पताल के बन जाने से आसपास के 15 जिलों के मरीजों को राहत मिलेगी. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी जुलाई में शुरू करने की तैयारी कर ली है.
दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज, 15 जिलों के मरीजों को मिलेगी राहत - Super Specialty Block treatment in Agra
आगरा वालों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. आगरा में ही दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर समेत कई बीमारियों का आसानी से इलाज उपलब्ध होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आठ मंजिला सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हर मंजिल पर एक डिपार्टमेंट होगा. इसके हर वार्ड में 25-25 बेड होंगे. इसके साथ ही हर मंजिल पर चार-चार बेड का आईसीयू होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पांच मॉडयूलर आपरेशन थिएटर हैं. इनमें 12 करोड रुपए के उपकरण लगवाए जा रहे हैं.