आगरा: जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने पर विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने कोरोना से अपने विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छी पहल की है. बाहरी लोगों को रोकने के लिए तहसील फतेहाबाद की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
आगरा: सीमाएं सील कर कोरोना को मात दे रहा फतेहाबाद - भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा
आगरा जिले के विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने अपने विधानसभा इलाके में कोरोना को हराने की ठान ली है. 45 बैरियर लगाकर सीमा को सील कर दिया गया है.
पूरे तहसील में मुख्य मार्गों के अलावा यमुना नदी, उटंघन नदी के साथ साथ खारी नदी की सीमाओं पर अपने निजी खर्च पर 45 बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. सभी बैरियर पर तीन-तीन वॉलिन्टियर तैनात किये गए हैं. जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जाएगी.
पांच बैरियर पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो रोजाना बैरियर पर भ्रमण कर नजर रखेंगे. इसके अलावा विधायक स्वयं रोजाना बैरियरों की मानिटरिंग करेंगे. जिससे राजस्थान की सीमा के साथ-साथ फिरोजाबाद, तहसील बाह ,तहसील एत्मादपुर सीमा से कोई भी व्यक्ति तहसील फतेहाबाद में प्रवेश नहीं कर पायेगा.
पास वाले वाहनों की होगी निगरानी
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि बाह से आगरा, राजस्थान सीमा से आने वाली पास धारक वाहनों को तहसील के बॉर्डर पर रोका जायेगा. पास देखने के बाद उन्हें आगे जाने दिया जायेगा.
गरीबों को तुरंत मिलेगा खाना
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाये. इसके लिए उनके मोबाइल पर सूचना देने पर मात्र आधा घंटे से भी कम अवधि में उसी गांव का व्यक्ति उसके घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा देगा.
घर पर ही पहुंचेगी चिकित्सक टीम
विधायक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की कस्बों के अलावा ग्रामीण अंचल में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर वह व्यक्ति मेरे मोबाइल पर सूचना दे. अपनी निजी निधि से एक एम्बुलेंस गाड़ी हायर की है, जिसमें एक चिकित्सक के अलावा दो स्टाफ के साथ-साथ दवाइयां लेकर तुरंत पहुंच कर मरीज को दवा देंगे.