उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने किसानों की समस्याओं के बारे में बताते हुए उनका जल्द से जल्द निदान कराने की बात कही है.

By

Published : Feb 28, 2021, 6:32 PM IST

किसान यूनियन के पदाधिकारियों
किसान यूनियन के पदाधिकारियों

आगरा: पिनाहट क्षेत्र में किसानों को हो रही समस्याओं के संबंध में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

किसान पुलिस प्रशासन से परेशान

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के भाकियू के अध्यक्ष विनोद परिहार ने दर्जन भर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बाह तहसील के परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को किसानों की समस्याओं के बारे में भी बताया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि किसान घर के भराव के लिए अपने खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी भरकर लाते हैं तो पुलिस अवैध खनन बताते हुए उनके ट्रैक्टर को सीज कर देती है. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसान अपने खेत से जरूरत के अनुसार मिट्टी ला सकते हैं. इससे पुलिस प्रशासन को लिखित आदेश दें कि किसानों के ट्रैक्टर को न रोका जाए.

खराब फसल के मुआवजे की मांग

आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने एसडीएम से आवारा पशुओं को पकड़ सरकारी गोशाला भिजवाने की मांग की. साथ ही बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव तरसों में चंबल नहर का रजवाह फूट जाने के कारण दर्जनों किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों ने फसल के बर्बाद होने पर मुआवजा देने और नहर को बंद करवाकर उसे ठीक कराने की भी मांग की.

ये भी पढ़े:आगरा में फार्मा कर्मचारी की हत्या, सरसों के खेत में पड़ा मिला शव

किसानों ने दी ये चेतावनी

किसानों ने कहा कि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई. भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी 5 मार्च को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान किसान रामअवतार, यशपाल, बेताल सिंह, राजेश वर्मा, सुखराम, ब्रह्मचारी, सुनहरी, गिर्राज ,वीरेंद्र, सुभाष, जगदीश, राजा बाबू, सौरभ, भरत सिंह, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details