आगरा: पिनाहट क्षेत्र में किसानों को हो रही समस्याओं के संबंध में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.
किसान पुलिस प्रशासन से परेशान
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के भाकियू के अध्यक्ष विनोद परिहार ने दर्जन भर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बाह तहसील के परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को किसानों की समस्याओं के बारे में भी बताया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि किसान घर के भराव के लिए अपने खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी भरकर लाते हैं तो पुलिस अवैध खनन बताते हुए उनके ट्रैक्टर को सीज कर देती है. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसान अपने खेत से जरूरत के अनुसार मिट्टी ला सकते हैं. इससे पुलिस प्रशासन को लिखित आदेश दें कि किसानों के ट्रैक्टर को न रोका जाए.
खराब फसल के मुआवजे की मांग