उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पीड़ित किसान परिवार सहित बैठा भूख हड़ताल पर, जानिये क्यों - आगरा समाचार

यूपी के आगरा जिला मुख्यालय पर दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने पर पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया है. पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही किसान ने चेतावनी दी है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाएगा, तब तक उसकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.

पीड़ित किसान परिवार सहित बैठा भूख हड़ताल पर
पीड़ित किसान परिवार सहित बैठा भूख हड़ताल पर

By

Published : Oct 15, 2020, 8:19 PM IST

आगरा:जिले कीकिरावली तहसील के गांव पुरातन का एक किसान अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. किसान का आरोप है कि उसकी जमीन और दुकान पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. पीड़ित किसान का यह भी आरोप है कि उसने इस मामले में स्थानीय थाने में एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित किसान ने बताया कि सुनवाई न होने पर ही वह मजबूरी में भूख हड़ताल कर रहा है. डीएम और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए किसान ने चेतावनी दी कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, उसकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.

पीड़ित किसान परिवार सहित बैठा भूख हड़ताल पर.


दरअसल, लगभग 3 माह पहले किरावली तहसील के गांव पुरातन के दबंग तोताराम और उसके पुत्रों ने जिला मुख्यालय के बाहर अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित किसान राजवीर सिंह की जमीन और दुकान पर कब्जा कर लिया था. पीड़ित किसान ने इस मामले में क्षेत्रीय थाने में एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित किसान का कहना है कि आगरा के एक राज्यमंत्री के पुत्र के दबंगों के समर्थन में आने के कारण पुलिस भी इन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित किसान का कहना है कि वह अपनी जमीन से संबंधित सभी कागजातों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा है. उसकी मांग है कि जिले के कप्तान और जिले के मुखिया इन दस्तावेजों को चेककर उसकी जमीन को वापस दिला दें, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. पीड़ित का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details