उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत - आगरा पुलिस

आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली पुरा में खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किसान की इस तरह मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

By

Published : Feb 20, 2021, 7:03 PM IST

आगरा :जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली पुरा में खेत पर फसल की रखवाली करने गये एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किसान का शव खेत पर मृत अवस्था में पड़ा मिला. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

जानकारी के अनुसार किसान धनीराम पुत्र विद्याराम (58) थाना मनसुखपुरा के गांव करकौलीपुरा के निवासी थे. शुक्रवार शाम को वो अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली के लिए गया था. शनिवार को सुबह खेत पर किसान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला. किसान की अचानक हुई मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

दूसरी तरफ किसान की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भतीजे राजीव वर्मा के मुताबिक चाचा धनीराम शुक्रवार शाम को पशुओं से बचाव के लिए फसल की रखवाली के लिए गए थे. साथ ही भतीजे का कहना था कि कर्ज में डूबे होने के कारण वो बहुत परेशान रहते थे. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक किसान के 5 पुत्र हैं, जो बाहर मेहनत मजदूरी करते हैं. किसान की मौत के बाद अब परिवार को भरण-पोषण की चिंता है. आहत परिवार ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details