उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, खेत पर कर रहा था फसल की रखवाली

आगरा के थाना बाह झाड़े घड़ी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत. खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गया था किसान.

किसान की मौत
किसान की मौत

By

Published : Feb 14, 2022, 9:00 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह झाड़े घड़ी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत हो गई. किसान खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था. किसान का शव चारपाई पर पड़ा मिला. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम बोले- विकास की सुगंध का आनंद ले चुकी जनता बनाएगी 'बीजेपी' की सरकार


किसान लालजीत (45) के परिजनों के मुताबिक, वह शनिवार देर शाम खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गया था. जब रविवार सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. पिता गजाधर खेत पर पहुंचे और अपने पुत्र लालजीत को आवाज लगाई, मगर वह चारपाई से नहीं उठा.

सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर खेत पर पहुंच गए. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. अचानक हुई किसान की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. किसान के तीन पुत्र हैं. इसमें एक की शादी हो चुकी है. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. वहीं, दो छोटे बेटे गांव में ही रहकर पढ़ाई करते हैं. रविवार शाम को परिजनों द्वारा किसान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details