आगरा: दुनियाभर में कोरोना से दहशत फैली हुई है. देश में भी कोरोना का दहशत देखा जा रहा है. ऐसे में शनिवार को दिल्ली से राहत की खबर आई है. ताजनगरी में इटली घूमकर आए शूज कारोबारी सगे भाइयों के परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे. परिवार के छह सदस्य दिल्ली में भर्ती कराए गए, जिसमें से शनिवार को परिवार के चार सदस्य ठीक होकर आगरा वापस आ गए हैं. इसकी खुशी परिवार और रिश्तेदारों समेत आगरा की जनता को भी है. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
खंदारी क्षेत्र निवासी सगे भाई शूज कारोबारी फरवरी माह में अपने परिवार और दिल्ली के रिश्तेदार के साथ इटली घूमने गए थे. सभी भारत लौटे, जिसके बाद दो मार्च को दिल्ली में शूज कारोबारी के रिश्तेदार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद शूज कारोबारी सगे भाई और उनके परिवार के 13 सदस्यों ने सैंपल जांच के लिए दिए.
ताजनगरी में सबसे पहले शूज कारोबारी परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें दोनों शूज कारोबारी भाई, एक कारोबारी की पत्नी, दो बच्चे शामिल थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पांचों कोरोना पॉजिटिव और कारोबारी की मां को दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया. इसके बाद शूज कारोबारी के मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें भी दिल्ली में भर्ती कराया गया.
शनिवार को दिल्ली से शूज कारोबारी की मां, एक भाई, उनकी पत्नी और बेटी आगरा वापस आए. सभी स्वस्थ होकर लौट आए हैं. जिसमें कारोबारी की मां की पुणे से आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. अभी दिल्ली में एक भाई और उनके बेटे का उपचार चल रहा है. इसके साथ ही शूज कारोबारी की फैक्ट्री के मैनेजर और उनकी पत्नी का भी दिल्ली में ही उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें-आगरा: कोरोना पॉजिटिव महिला को छिपाने की कोशिश, पुलिस के दखल के बाद परिजनों ने सौंपा