उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलाकात के बाद चकमा देकर भागा फेसबुक प्रेमी, मददगार ऐसे बना हैवान - facebook lover cheated

नोएडा की एक युवती की फेसबुक के जरिए आगरा के युवक से दोस्ती हुई. दोस्त से मिलने युवती आगरा आई, जहां वाॅटर वर्क्स चौराहे पर युवती और युवक की फेस टू फेस मुलाकात हुई और मुलाकात के बाद युवक चौराहे पर युवती को छोडकर गायब हो गया. परेशान युवती को देख एक ऑटो चालक ने उसकी मदद करने के बहाने दोस्त के मकान पर ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में युवती के साथ दुष्कर्म
आगरा में युवती के साथ दुष्कर्म

By

Published : Mar 13, 2021, 1:18 PM IST

आगरा:नोएडा की एक युवती की फेसबुक के जरिए आगरा के युवक से दोस्ती हुई. फेसबुकिया दोस्त से मिलने युवती आगरा आई. जहां वाॅटर वर्क्स चौराहे पर युवती और युवक की फेस टू फेस मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद युवक चौराहे पर युवती को छोडकर गायब हो गया.


एत्मादउददौला थाने में मामला दर्ज
परेशान युवती का दुख जब ऑटो चालक ने सुना तो मददगार बन गया. ऑटो चालक फिर युवती को अपने साथ दोस्त के मकान कालिंदी विहार ले गया. युवती का आरोप है कि, शादी का वायदा करके ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया. इधर, युवती की तलाश में परिजन शुक्रवार आगरा आए. जिसके बाद मामला एत्मादउददौला पुलिस के पास पहुंचा.पुलिस ने बताया कि, युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है.


क्या था पूरा मामला
बता दें कि, छह माह पहले नोएडा की 19 साल की युवती की दोस्ती फेसबुक से आगरा के एक युवक से हो गई. दोनों चैटिंग और मोबाइल पर बातें करने लगे. युवती की शादी हो चुकी है. मगर, पति से अलग रहती है. इस पर युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया. युवक के बुलावे पर चार मार्च को आगरा आई. वाॅटर वर्क्स चौराहे पर युवक और युवती मिले. मगर, युवक कुछ देर बाद ही उसे बहाना बनाकर वहां पर छोडकर चला गया.

मददगार बन गया हैवान
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, युवती वाॅटर वर्क्स चैराहा पर खडी युवक का इंतजार कर रही थी. वह परेशान थी, तभी बल्केश्वर निवासी ऑटो चालक सनी आया. उसने बातचीत की और मददगार बनकर परेशानी पूछी. मदद का झांसा देकर उसे कालिंदी विहार निवासी विमल के घर लेकर गया. युवती का आरोप है कि, सनी ने शादी का वादा करकर दुष्कर्म भी किया.

  • अयोध्या: महंत पर शिष्या के साथ दुष्कर्म का आरोप

    आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
    एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, युवती के गायब होने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिजन उसे ढूढ़ते हुए शुक्रवार को आगरा आ गए. परिजन कालिंदी विहार में विमल के घर पहुंचे. बेटी से मिले और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सनी और विमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details