उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल के पीछे सफाई देख पर्यावरण प्रेमी लिसिप्रिया खुश, बोलीं-हमेशा ऐसे ही रखें क्लीन

मणिपुर की दस वर्षीय पर्यावरण प्रेमी लिसिप्रिया कुंगजाम ताजमहल के पीछे यमुना की तलहटी की सफाई देखकर बेहद खुश हो गईं. यहां की गदंगी का मुद्दा उन्होंने ही ट्वीट के जरिए उठाया था.

Etv bharat
पर्यावरण प्रेमी लिसिप्रिया कुंगजाम ने यह कहा.

By

Published : Jul 2, 2022, 8:00 PM IST

आगरा: मणिपुर की दस वर्षीय पर्यावरण प्रेमी लिसिप्रिया कुंगजाम शनिवार दोपहर आगरा पहुंचीं. वह दशहरा घाट पर ताजमहल के पीछे यमुना की तलहटी में पहुचीं. यहां सफाई देखकर वह बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने लोगों से ऐसी ही साफ-सफाई रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सभी स्मारकों की ऐसी ही सफाई होनी चाहिए.

ताजमहल की खूबसूरती के पीछे प्लास्टिक प्रदूषण...' कहकर यहां की गदंगी सोशल मीडिया के जरिए सामने लाने वाली दस साल की अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम आज फिर ताजमहल के पीछे पहुंचीं. यहां साफ-सफाई देखकर वह बेहद खुश हुईं. उन्होंने कहा कि विश्व धरोहरों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमेशा ताजमहल के पार्श्व का यह हिस्सा इतना ही साफ-सुथरा दिखना चाहिए.

पर्यावरण प्रेमी लिसिप्रिया कुंगजाम ने यह कहा.
बता दें कि, 20 जून को पहली बार लिसिप्रिया कंगुजाम ताजमहल देखने आईं थीं. उन्होंने ताजमहल के पीछे यमुना में गंदगी और प्लास्टिक कचरा देखा तो बेहद दुखी हुई. ताजमहल से निकलकर लिसिप्रिया कंगुजाम सीधे यमुना किनारे दशहरा घाट पहुंची और वहां गंदगी, कचरा और प्लास्टिक कचरे के साथ अपनी फोटो खिंचवाई. 21 जून को उन्होंने यह फोटो ट्वीट की थी. इस पर आगरा के नगर निगम की खूब किरकिरी हुई थी.


लिसिप्रिया कंगुजाम का यह ट्वीट खूब ट्रैंड हुआ था. ट्वीट ट्रैंड होने पर आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्रशासन व नगर निगम से जवाब-तलब किया था. जिसके बाद नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे और सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन के खिलाफ 29 जून से महाअभियान शुरू किया था. इसी के चलते यमुना की तलहटी में सफाई अभियान चलाया. आगरा के महापौर नवीन जैन और नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही सैकड़ो लोग सफाई अभियान में शामिल हुए थे.

यहां फिर पहुंचीं लिसीप्रिया कंगुजम ने कहा कि पहले से अच्छा है लेकिन हमेशा ऐसे ही सफाई करते रहेंगे तो और भी अच्छा हो जाएगा. मुझे भी अच्छा लगेगा. ताजमहल तो महज एक उदाहरण है. सारी विश्व की धरोहरों को साफ रखना चाहिए. जिससे वे और भी अच्छे दिख सके. उन्होंने कहा कि हमें अपनी आदतों में सुधार लाने की जरूरत है जिससे हमारी पृथ्वी और भी सुंदर बन सके. सभी के लिए मेरा यहीं संदेश है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details