उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 81 कॉलेजों पर 3 करोड़ की फीस बकाया, विश्वविद्यालय ने दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस कॉलेजों पर बकाया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे सभी कॉलेजों को नोटिस भेजा है.

etv bharat
बकायेदार कॉलेजों की सूची तैयार.

By

Published : Jan 16, 2020, 4:50 AM IST

आगरा:डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस कॉलेजों पर बकाया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे सभी बकायेदार कॉलेजों की सूची तैयार करके उन्हें नोटिस दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज संचालकों को 16 जनवरी तक अपनी बकाया फीस जमा कराने के निर्देश दिए हैं. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो इन कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को दूसरे कॉलेजों से संबद्ध कर दिया जाएगा. इससे बकाएदार कॉलेजों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि 20 जनवरी तक ही वार्षिक परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे.

बकायेदार कॉलेजों की सूची तैयार.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्ध तमाम कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क नहीं दिया है. तमाम कॉलेजों ने सन 2015-16, सन 2016-17, सन 2017-18 और सन 2018-19 सत्र की वार्षिक परीक्षा शुल्क नहीं जमा कराई है, जबकि लगातार इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षाओं में बैठ रहे हैं. हाल ही में मैनपुरी के कॉलेज ने एक बार में 34 लाख रुपये का बकाया राशि शुल्क जमा कराई थी. इसके बावजूद तमाम ऐसे कॉलेज हैं, जो विश्वविद्यालय को परीक्षा शुल्क नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पार्लियामेंट्री एसोसिएशन सम्मेलन में निकलेगा विधानसभा में हंगामा रोकने का रास्ता

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सत्र 2015-16, सत्र 2016-17, सत्र 2017-18 और सत्र 2018-19 की वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क का मिलान किया गया तो तमाम अनियमितताएं मिलीं. इसके आधार पर फिर सूची बनाई गई. इस सूची के आधार पर ही डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 81 कॉलेजों को नोटिस दिया गया है. सभी को 16 जनवरी तक अपना पक्ष रखना है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details