आगरा: खंदारी स्थित गुलमोहर वाटिका निवासी आईटी कंपनी के निदेशक रविनेश कुमार का अपहरण नहीं हुआ था. वह कर्ज से परेशान होकर अपनी मर्जी से बिना बताए कहीं बाहर चला गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी. इस दौरान पुलिस उसकी प्रेमिका के घर पहुंच गई. प्रेमिका ने जब रविनेश से फोन पर बात की तब उसे पुलिस द्वारा तलाश किए जाने का पता चला, जिसके बाद वह घर वापस लौट आया.
पुलिस ने बताया कि आईटी कंपनी के निदेशक रविनेश के पिता ने थाना न्यू आगरा में अपहरण की आशंका पर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रविनेश के कार्यालय के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. प्रथम दृष्टया ये मामला अपहरण का नहीं प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने रविनेश के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच पड़ताल भी की.
कॉल डिटेल्स में प्रेमिका का चला पता
मोबाइल कॉल डिटेल में पुलिस को रविनेश की एक नंबर पर लंबी बात होने का पता चला. पुलिस ने जब इस नंबर के बारे में पता किया तो ये नंबर रविनेश की प्रेमिका निकला. पुलिस ने रविनेश की प्रेमिका के पिता से पूछताछ की तो रविनेश को इस बारे में जानकारी मिली. रविनेश ने अपने एक दोस्त से संपर्क किया और घरवालों तक सूचना पहुंचाई कि वह सुरक्षित है. उसे कोई भी परेशानी नहीं है और जल्द ही घर लौट आएगा.
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि जब उसके दोस्त पर दबाव डाला गया और रविनेश तक यह खबर पहुंचाई गई कि अगर वह नहीं लौटता है तो कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी. इस बात की जानकारी होते ही रविनेश अपने घर वापस लौट आया. उसने बताया कि लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया था और कर्ज वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे. इसलिए वह घर छोड़कर चला गया था.