उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दिनेश शर्मा बोले, वट वृक्ष बन गई बीजेपी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को आगरा में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बसपा से आए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी अब वट वृक्ष बन गई है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Jul 6, 2019, 10:48 PM IST

आगरा:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अब वट वृक्ष बन गई है. यह सब कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से हुआ है.

दिनेश शर्मा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की.


कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कही ये बातें:

  • बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम जयपुर हाउस स्थित महाजन भवन में आयोजित किया गया.
  • पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17 करोड़ मतदाताओं का साथ मिला था.
  • इस लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 21 करोड़ हो गया है.
  • बीजेपी सदस्यता अभियान के जरिये सामाजिक और पर्यावरण का भी संदेश दिया जाएगा.
  • बीजेपी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के साथ ही आगे बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएंगे.
  • इसकी विशेषता यह होगी कि कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर पर पांच ऐसे दंपतियों को चुनेंगे, जो अपने बेटी और बेटा के नाम पर पौधे लगाएंगे.
  • इस दौरान बसपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
  • पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश ने मोबाइल से मिस्ड कॉल कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

पिछले सदस्यता अभियान के तहत इस बार भी बीजेपी की सक्रिय सदस्य बनने की फीस 200 रुपये रखी गई है. बीजेपी का यह महाअभियान सदस्यता अभियान ही नहीं, अब सामाजिक और पर्यावरण का भी महाअभियान बनेगा.


-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details