आगराःउत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा मंगलवार को आगरा आ रहे हैं. राज्यपाल और डिप्टी सीएम मंगलवार सुबह दस बजे डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 86 वें दीक्षांत समारोह पहुंचेंगे. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगी व डिप्टी सीएम शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. दीक्षांत समारोह खंदारी कैंपस सभागार में होगा. इसके बाद मंगलवार दोपहर में राज्यपाल कलाकृति कल्चरल सेंटर में आयोजित ब्रज रत्न अवॉर्ड में ब्रज की विभूतियों को सम्मानित करेंगीं.
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को संबोधित करने के साथ ही मेडल भी प्रदान करेंगीं. दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर दो बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ब्रज की विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड से अलंकृत भी करेंगीं. ब्रज रत्न अवार्ड अलंकरण समारोह कलाकृति कल्चर सेंटर में आयोजित होगा. समारोह में भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया के साथ ही विख्यात हास्य कवि काका हाथरसी समेत 11 ब्रज की विभूतियां शामिल होंगे. जिन्हें राज्यपाल ब्रज रत्न अवार्ड प्रदान करेंगीं.
मंगलवार को ताजनगरी आगरा आएंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व राज्यपाल आनंदीबेन, ये है पूरा कार्यक्रम
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया व विख्यात हास्य कवि काका हाथरसी समेत 11 ब्रज की विभूतियों को देंगी ब्रज रत्न अवॉर्ड. भाजपा के पदाधिकारियों के साथ यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भी चर्चा करेंगे डिप्टी सीएम.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में टला पीपीपी मॉडल पर रोपवे का टेंडर, ये रही वजह
इस समारोह में विख्यात हास्य कवि काका हाथरसी का पुरस्कार उनके दामाद कवि अशोक चक्रधर ग्रहण करेंगे. वहीं यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा सबसे पहले मंगलवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह के बाद डिप्टी सीएम भाजपा के पदाधिकारियों के साथ यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चर्चा भी करेंगे.
69 छात्रों को मिलेंगे 109 गोल्ड और सिल्वर मेडल
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह में 69 मेधावियों को 109 मेडल प्रदान किए जाएंगे. मेधावियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए मिलेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2019-20 के लिए 8 विद्यार्थियों को डिलीट, 45 विद्यार्थियों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि भी दी जाएगी. स्नातक स्तर पर 91427 और स्नातकोत्तर स्तर पर 12893 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगीं. इसके साथ ही 6 छात्र-छात्राओं को चल वैजंती प्रदान की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप