आगरा:यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in agra) शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे. उन्होंने भाजपा विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ बैठक की. विकास कार्य को लेकर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर जुबानी हामला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं गुंडों और बदमाशों को पनाह देने के साथ-साथ पल्लवित कर रही है. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा समेत पूरा विपक्ष आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में साफ हो चुका है. 2024 में भाजपा 80 सीटें जीतेगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आगरा सहित अन्य जनपदों में लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही, जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सा सुविधाओं को परखा जा रहा है. जहां पर व्यवस्था में खामियां मिल रही हैं उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी इनपुट लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अगर, किसी ने गलत काम करने की हिमाकत की है तो उसे सजा निश्चित रूप से मिलेगी. जो लोग अपना कारोबार ईमानदारी के साथ कर रहे हैं उन्हें किसी भी सर्वे से डरने की जरूरत नहीं है.