आगरा:आगरा जनपद के यमुना तट पर स्थित तीर्थ धाम बटेश्वर में सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर व यमुना की पौड़ी पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान लाखों दीपक जलाए गए. वहीं, दीपों से झिलमिलाई ब्रज की काशी की खूबसूरती को देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी आई. जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थ धाम बटेश्वर में लगने वाले ऐतिहासिक पशु व लोक मेला का आयोजन जिला पंचायत आगरा की ओर से कराया जाता है.
सैकड़ों वर्ष पुरानी लगते चले आ रहे इस मेले का उद्घाटन मंगलवार की शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया ने फीता काटकर किया. वहीं, मंगलवार की देर शाम को ब्रज की काशी बटेश्वर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत आगरा के तत्वधान यहां लाखों दीपक जलाए गए.
बटेश्वर के यमुना किनारे घाटों पर ऐतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर करीब 2 लाख 51 हजार दीपक एक साथ जलाए गए, जिससे शिव मंदिर श्रंखला के साथ यमुना की लहरें झिलमिला उठी और अयोध्या नगरी जैसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें - दीपोत्सव 2021: बेहद भव्य रही दीपोत्सव की दूसरी शाम लेजर शो की रामलीला देखने उमड़े लोग