उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में फांसी से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप - फांसी से लटका मिला महिला का शव

आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में एक नवविवाहिता का शव उसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

agra
फांसी से लटका मिला महिला का शव

By

Published : Feb 25, 2021, 4:32 AM IST

आगराः जिले के बाह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में एक नवविवाहिता का शव उसी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद से महिला के ससुराल वाले फरार हैं. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

ससुराल में फांसी से लटका मिला नवविवाहिता का शव
आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस घटना के बाद महिला के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वाले आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बसई अरेला थाना क्षेत्र के सबोरा गांव के निवासी शहजाद ने 3 महीने पहले अपनी बेटी सुनीता की शादी कस्बा बाह के बिजौली गांव निवासी शाहिद से की थी. शहजाद ने अपनी बेटी के शादी में 2 लाख रुपए नगद, एक बाइक, 3 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के बने हुए जेवरात, 2 लाख का घरेलू सामान दिया था. आरोप है कि शादी के बाद दहेज लोभी ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे. लगातार चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी.

महिला के पति ने की थी कार की डिमांड
मृतक महिला के मायके वालों का कहना है कि एक सप्ताह पहले विवाहिता का पति शाहिद अपने परिजनों के साथ सबोरा आया था. इस दौरान उसने महिला के पिता से कार की डिमांड की थी. जिस पर विवाहिता के पिता हसन खां कार देने में असमर्थता दिखाई. आरोप है कि महिला के ससुरालवालों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए विवाहिता से कार वसूलने की बात कहकर गुस्से में ससुरालीजन चले गए.

हत्या के बाद शव को फांसी से लटकाया
महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या के बाद शव को फांसी से लटकाया गया है. पड़ोसियों की सूचना पर बुधवार शाम को परिजन बिजौली गांव पहुंचे तो पुलिस वहां पहले से मौजूद थी. जिस पर परिजनों के सामने पुलिस ने विवाहिता के शव को फांसी के फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details