आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह में स्कूल में हुए विवाद की रंजिश को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की. दबंगों ने उनके चाट के ठेले का सामान फेंककर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर वहां से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
स्कूल में हुआ था विवाद
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह निवासी संजय गुप्ता इटावा बस स्टैंड के पास चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके पुत्र रूपेश गुप्ता का स्कूल में शनिवार को पढ़ाई के दौरान कस्बे के ही युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कर दिया था. शनिवार शाम को स्कूल में हुए विवाद को लेकर आधा दर्जन की संख्या में दबंग संजय गुप्ता के चाट के ठेले पर पहुंचे जहां उनका पुत्र रूपेश गुप्ता भी मौजूद था.