उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ की मारपीट - आगरा में मारपीट

यूपी के आगरा में दबंगों ने शनिवार को पिता-पुत्र के साथ मारपीट की. दबंगों ने उनके चाट के ठेले में तोड़फोड़ की और सामान सड़क पर फेंक दिया.

आगरा में मारपीट
आगरा में मारपीट

By

Published : Dec 27, 2020, 5:38 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह में स्कूल में हुए विवाद की रंजिश को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की. दबंगों ने उनके चाट के ठेले का सामान फेंककर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर वहां से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.

स्कूल में हुआ था विवाद

थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह निवासी संजय गुप्ता इटावा बस स्टैंड के पास चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके पुत्र रूपेश गुप्ता का स्कूल में शनिवार को पढ़ाई के दौरान कस्बे के ही युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कर दिया था. शनिवार शाम को स्कूल में हुए विवाद को लेकर आधा दर्जन की संख्या में दबंग संजय गुप्ता के चाट के ठेले पर पहुंचे जहां उनका पुत्र रूपेश गुप्ता भी मौजूद था.

ग्रामीणों को देखकर भागे दबंग

दबंगों ने गाली गलौज करते हुए रुपेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए पिता संजय गुप्ता के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. इतना ही नहीं दबंगों ने उनके चाट के ठेले में भी तोड़फोड़ की और खाने पीने का सामान सड़क पर फेंक दिया. मारपीट होता देख वहां आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों को देखकर दबंग धमकी देकर भाग गए. पीड़ित ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने बताया कि मामला दो पक्षों के आपसी विवाद का था. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई है. पीड़ित की तहरीर आते ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details