आगरा: आज हर हाथ में मोबाइल है. इंटरनेट का भी खूब उपयोग हो रहा है. जिस तरह से डिजिटलाइजेशन का दायरा बढ़ा है. वैसे ही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है. हर दिन साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से लोगों की जमा पूंजी को पार कर रहे हैं. आगरा जोन में लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ने पर एडीजी राजीव कृष्ण ने साइबर पीस फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है. साइबर पीस फाउंडेशन के विशेषज्ञ और पुलिस दोनों ही मिलकर आगरा जोन के करीब 30 लाख लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स देंगे. इसके लिए तीन अगस्त से जनता को साइबर क्राइम से सतर्क की जानकारी दी जाएगी. पुलिस की मंशा है कि जागरूक पब्लिक की मदद से साइबर क्रिमिनल पर शिकंजा कसा जाए.
पहले चरण में जून 2021 में साइबर पीस फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने आगरा जोन के सभी जिलों के थाना स्तर पर 824 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी थी. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर शामिल हुए थे. जिन्हें विशेषज्ञों ने विवेचना में डिजिटल साक्ष्य संकलित करने समेत तमाम साइबर क्राइम की एबीसीडी सिखाई थी. अब दूसरे चरण में एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने साइबर पीस फाउंडेशन के विशेषज्ञों से पब्लिक को साइबर क्राइम और साइबर क्रिमिनल से बचाव के लिए अभियान तैयार किया है.
ऑनलाइन होंगे सेशन
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि साइबर पीस फाउंडेशन के विशेषज्ञ और पुलिस के विशेषज्ञ ऑनलाइन जुड़कर आमजन को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स देंगे. इसके लिए वेबिनार कराई जाएंगी. लोग जूम एप और यू टयूब से सीधे विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे. एक वेबिनार में निशुल्क दस हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना है. यह अभियान दो माह तक चलेगा.
हर जिला में बनाए नोडल अधिकारी