आगरा: ताजनगरी में पंचायत चुनाव के दौरान संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को मलपुरा पुलिस ने लगभग 26 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी थी. वहीं शुक्रवार की देर रात ही मालपुरा पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाश के पैर में गोली लगी है.
आगरा में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़. गोवध निवारण अधिनियम का है आरोपी
25 हजार के इनामी अभियुक्त रिजवान उर्फ काल्टा पुत्र सलीम निवासी नई मंडी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. शुक्रवार की रात मलपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो दक्षिणी बाईपास से होकर कहीं जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिजवान को रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की. खुद को घिरता देख बदमाश ने तमंचे से फायरिंग करने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग कर दी, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. थाना मलपुरा और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढ़ें-BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष और सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
315 बोर का तमंचा बरामद
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुई है. रिजवान पर लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.