आगराःबीएड छात्र की हत्या एक महिला मित्र को ब्लैकमेल करने की वजह से हुई थी. बाह पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने योजना बनाकर छात्र को गोली मारी थी. घायल छात्र की करीब 50 घंटे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद जान चली गई. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहे भी बरामद लिए हैं. इस हत्याकांड में अभी छानबीन जारी है.
खेत के पास बेहोश मिला था छात्र: बाह थाना क्षेत्र के गांव बिजौली की जाटव बस्ती निवासी डोरीलाल ने पुलिस को बताया कि बेटा अभिषेक बीएड की पढ़ाई कर रहा था. बीते सोमवार की रात अभिषेक कस्बे की एआर लाइब्रेरी में पढ़ने गया था. वह रात 10 बजे लाइब्रेरी से 500 मीटर की दूरी पर खेत के रास्ते पर बेहोश पड़ा मिला था. उसके सिर से खून बह रहा था. इसके साथ ही गले पर फंदे का निशान था. अभिषेक की आंखों पर पट्टी बांधकर गोली मारी गई थी. जब बेटे को होश आया तो उसने मौत से पहले हत्यारोपियों के नाम और संख्या बताई थी. इलाज के दौरान बुधवार आधी रात बाद अभिषेक की मौत हो गई. उसके सिर में गोली मारी गयी थी.
हत्यारोपी गांव के ही निकले:डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि छात्र अभिषेक का बाग के पास बिजौली में खाली प्लॉट पर रास्ते में घायल पड़ा मिला था. मौके पर शराब की बोतल, पानी व नमकीन के पैकेट मिले थे. मृतक के भाई नितिन की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था, जिसे हत्या में तरमीम किया गया. पुलिस ने मृत्यु से पूर्व छात्र अभिषेक के बयान के आधार पर गांव बिजौली निवासी साहिल उर्फ शैलेंद्र को शुक्रवार देर शाम उठाया, उससे पूछताछ की. इसके बाद उसके दोस्त नमन को गिरफ्तार कर लिया.
बुलाया और गोली मारकर भाग गए: डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी साहिल और नमन ने हत्या की बात कबूली है. खुलासा किया है कि आरोपी नमन की महिला मित्र के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अभिषेक के पास थे. उन्हीं फोटो और वीडियो को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था. उसे कई बार समझाया था मगर, वह मान नहीं रहा था इसलिए, नमन और साहिल उर्फ शैलेंद्र ने उसे लाइब्रेरी से ले जाकर गोली मार दी.
ये भी पढ़ेंः चावल कारोबारी मनु अग्रवाल की नहीं हुई थी हत्या, बीमारी से परेशान होकर की थी आत्महत्या
आगरा में महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - आगरा की न्यूज
आगरा में महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 16, 2023, 9:34 AM IST