आगरा :थाना लोहामंडी के खाती पाड़ा कटघर इलाके में बच्चा ले जाने के शक में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पोल से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. इससे युवक लहूलुहान हो गया. वह लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. भीड़ उसे प्रताड़ित करती रही. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बच्चे को लेकर जाने की कोशिश :थाना लोहामंडी प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि खाती पाड़ा, कटघर इलाके में एक युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसे सजा दी. घटना मंगलवार सुबह 9:30 बजे के आसपास की है. क्षेत्रीय निवासी जगदीश ने आरोप लगाया कि वह सुबह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. तभी आरोपी युवक ने बेटे का हाथ पकड़कर उसे ले जाने की कोशिश की. इस बात पर भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर आक्रोशित लोगों ने युवक को एक खंभे से बांध दिया. बिजली के तार से उसके हाथ बांध दिए गए. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की गई.