आगरा:ताजनगरी की एक युवती से साइबर क्रिमिनल द्वारा ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है. साइबर क्रिमिनल ने टाॅस्क के बहाने युवती से 1 लाख 5 हजार रुपये से अधिक की रकम जमा करा ली. जब पीड़िता ने टाॅस्क पूरा करने से इनकार की तो साइबर क्रिमिनल ने पूर्व में जमा कराई रकम और कमीशन देने से इनकार कर दिया. साइबर क्रिमिनल अब पीड़िता का फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं. सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रविवार को मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - ऑनलाइन नौकरी का झांसा
आगरा में एक युवती को ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने युवती से लाखों रुपये ठग लिए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 16, 2023, 9:54 AM IST
पुलिस ने बताया
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि, न्यू जनता कॉलोनी के सदर निवासी युवती बबीता ने शिकायत दी है. पीड़िता के मुताबिक उसे व्हाट्सएप पर 27 अक्तूबर 2022 को एक मैसेज आया था. जिसमें घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कार्य करके कमाई की बात कही गई थी. मैसेज के मुताबिक, मर्चेंट रैंकिंग को ऑनलाइन ऑर्डर करके बढ़ाने पर कमीशन देने की बात कही गई थी. टाॅस्क पूरा करने पर रकम बचत खाते में आने का दावा किया गया था. साइबर क्रिमिनल ने एक बार टाॅस्क पूरा किया तो दूसरा टाॅस्क दे दिया. इतना ही नहीं, हर बार टाॅस्क की रकम भी बढ़ाते गए. आखिरी बार 84 हजार 738 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराकर टाॅस्क पूरा कराया गया.
रकम और कमीशन भी देने से इनकार
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, पीड़िता का आरोप है कि, साइबर क्रिमिनल ने 2 लाख 96 लाख रुपये जमा कराकर टाॅस्क पूरा करने की बात कहने लगे थे. जब पीडिता ने रकम देने में असमर्थता जताई तो साइबर क्रिमिनल ने जमा रकम और कमीशन देने से इनकार कर दिया. पीड़िता के मुताबिक, उसके ऑनलाइन खाते में 1 लाख 5 हजार रुपये और 60 हजार 904 रुपये कमीशन के फंसे हुए हैं.
झांसे में ना आएं जनता
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीडिता की बताई वेबसाइट और मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है. लोगों से अपील है कि, वह इस तरह से साइबर क्रिमिनल के झांसे में ना आएं. सतर्क रहें और साइबर क्राइम का शिकार होने पर तत्काल पुलिस और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें. जिससे तत्काल जिस बैंक खाता में रकम गई है. उसे फ्री कराकर रकम वापस कराई जा सके.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देकर ठगे 6.46 लाख, टेलीग्राम से दिया ऑफर
यह भी पढ़ें- Agra crime news: बीटेक पास सगे भाइयों ने कंपनी बनाकर लोगों से ठगे 67 लाख, जानिए कैसे