आगरा:जिले के जगनेर कस्बा स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापिता केंद्र में सगी बहनों के आत्महत्या मामले में फरार आरोपी नीरज पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी महिला समेत तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. फरार आरोपी नीरज की तलाश में आगरा पुलिस की ग्वालियर, भरतपुर, धौलपुर और माउंटआबू में दबिश जारी है. इसके साथ ही सगी बहन एकता और शिखा की आत्महत्या के मामले में अब संस्थान भी सक्रिय हो गया है. संस्थान की ओर से पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर आंतरिक जांच कराई जा रही है. संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि चारों आरोपियों से संस्थान का कोई संबंध नहीं है. सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि कस्बा जगनेर में बसेड़ी रोड स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापिता केंद्र में रहने वाली ब्रह्मकुमारी सगी बहनें एकता और शिखा ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले दोनों बहनों ने सुसाइड नोट भी लिखे. जो पहले संस्थान के स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किए, जिससे ही संस्थान और परिजन को ब्रह्मकुमारी एकता और शिखा के आत्महत्या की खबर मिली. तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ब्रह्मकुमारी एकता और शिखा के भाई सोनू की शिकायत पर सुसाइड नोट में आरोपी बनाए गए ताराचंद, गुड्डन, नीरज सिंघल और पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ये लिखा सुसाइड नोट
जिस कमरे में ब्रह्मकुमारी बहनें एकता और शिखा ने आत्महत्या की, उस कमरे में दो सुसाइड नोट मिले. इसमें एकता का तीन पेज और शिखा का एक पेज का सुसाइड नोट है. एकता और शिखा ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में आश्रम से जुड़े तीन लोग और एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में 25 लाख रुपये हड़पने से लेकर अन्य अनैतिक गतिविधियों की बात भी लिखी है, जिससे चलते ही एक साल से दोनों बहनें परेशान थीं. क्योंकि, सेंटर बनवाने के लिए उन्होंने पिता के दिए सात लाख रुपये और 18 लाख रुपये गरीब माताओं की रकम नीरज को दी थी. नीरज रकम हड़प गया.
आरोपी यज्ञ में बैठने लायक भी नहीं हैं. धन हड़पने और महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य करके दबंगई भी करते हैं. रुपये लेने के बाद नीरज सेंटर नहीं आया. उसने बात करना बंद कर दिया. हमें आत्महत्या करने के लिए नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर आश्रम में रहने वाली पूनम जिम्मेदार है. सुसाइड नोट में दोनों ने सीएम योगी और पीएम मोदी से आरोपियों को आशाराम बापू की तरह आजीवन कारावास कराने की मांग की है.
ये गए जेल, एक की तलाश
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि ब्रह्मकुमारी सगी बहनें एकता और शिखा के आत्महत्या के मामले में भाई सोनू की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर आईपीसी की धारा 306 में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी ताराचंद, गुड्डन और पूनम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. फरार आरोपी नीरज सिंघल की तलाश में पुलिस टीम ग्वालियर और माउंट आबू में हैं. दोनों बहनों के सुसाइड नोट की फाॅरेंसिक जांच भी कराई जा रही है.
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो