आगरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी का घूस लेते वायरल वीडियो आगराःजिले में ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित कर दिया. वहीं, वीडियो में दिख रहे होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई हैं.
दरअसल, जिले के सूरसदन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक वाहन चालक को पकड़ा था. उसकी बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं थी. साथ ही पुराना वाहन नंबर भी ठीक से अंकित नहीं था. चालक पर कार्रवाई और चालान करने के बजाय ट्रैफिक सिपाही राजकुमार और होमेगार्ड ने घूस की मांग की. चालक ने उन्हें घूस दे दी. लेकिन, इस दौरान उसने घूस देने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. होमगार्ड घूस की रकम को जेब में रखता हुआ कैमरा में कैद हो गया. तो वहीं, सिपाही वीडियो में वाहन चालक को नियम कानून का पाठ पढ़ा रहा हैं. लेकिन, कानून के मुताबिक कार्रवाई से ज्यादा ध्यान घूस लेने पर है.
पीड़ित चालक ने बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र से रिपोर्ट मांगी. विभागीय जांच में सिपाही राजकुमार दोषी पाया गया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर दिया. वहीं, वसूली की रकम से जेब गरम करने वाले होमगार्ड के खिलाफ संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.
बता दें कि आगरा से उत्तरी विधानसभा के विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने कुछ दिन ही पहले सुल्तानगंज पुलिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. ट्रैफिक पुलिस की करतूत पर विधायक नाराज हो गए थे. उन्होंने ट्रैफिक सिपाहियों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक से ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली की शिकायत की थी. बावजूद इसके कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की आदत में कोई सुधार नहीं है.
ये भी पढ़ेंःCrime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना