उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूफटॉप रेस्टोरेंट में नाबालिग पी रहे थे हुक्का और शराब, 4 गिरफ्तार - होटल स्काइलाइन लाउन्ज और रूफटॉप

आगरा पुलिस ने नाबालिगों को हुक्का और शराब पिलाने वाले रूफटॉप रेस्टोरेंट पर मंगलवार को छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 4 लोग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हुक्का, शराब और विदेशी सिगरेट सहित अन्य सामग्री बरामद की.

Crime news Agra
Crime news Agra

By

Published : Jul 26, 2023, 7:04 AM IST

रूफटॉप रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा.

आगराःताजनगरी के रूफटॉप रेस्टोरेंट में नाबालिगों को हुक्का और शराब पिलाने का मामला सामने आया. मंगलवार को पुलिस ने इस रूफटॉप रेस्टोरेंट पर छापा मारा और संचालक सहित 4 लोग गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को रेस्टोरेंट में देखकर भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके पर हुक्का और शराब भी बरामद की.

दरअसल, जिले के थाना कमला नगर क्षेत्र में स्थित होटल स्काइलाइन लाउन्ज और रूफटॉप रेस्टोरेंट में बच्चों को शराब और हुक्का पिलाया जा रहा था. सूचना पर मंगलवार को एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी कमला नगर और चौकी इंचार्ज ने रूफटॉप रेस्टोरेंट में छापेमारी की. यहां बच्चों को हुक्का और शराब का सेवन करते देख पुलिस हैरत में पड़ गयी.

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को रूफटॉप रेस्टोरेंट के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां अवैध गतिविधियां हो रही हैं. बच्चों को हुक्का और शराब परोसी जाती हैं. मौके पर संचालक से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई स्पष्ट जवाब और दस्तावेज नहीं दे पाया. रूफटॉप रेस्टोरेंट से हुक्का, शराब, विदेशी सिगरेट सहित अन्य सामग्री बरामद हुई. पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट के मालिक अंकित अग्रवाल पुत्र दिलीप, ऋषभ पुत्र अर्जुन बलकेश्वर, पीयूष पुत्र डालचंद कमलानगर और हार्दिक पुत्र गजेंद्र बलकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है.

एसीपी के अनुसार, आगरा पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और रूफटॉप रेस्टोरेंट के खिलाफ अभियान शुरू किया है. बिना लाइसेंस शराब और हुक्का पिलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही हैं. शहर में नाबालिग बच्चे और युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं. मनोरंजन के नाम पर उन्हें नशे का आदि बनाया जा रहा हैं. इसके चलते आगरा पुलिस ने रेस्टोरेंट और रूफटॉप रेस्टोरेंट की आड़ में नशे का अड्डा चलाने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी फर्म से GST चोरी करने वाले व्यापारियों पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये की पकड़ी कई हेराफेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details