उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किताब खरीदने गया किशोर किडनैप, बदमाशों ने मांगी एक लाख फिरौती - एसीपी पीयूष कान्त

आगरा में किताब खरीदने गए एक किशोर को बदमाशों ने किडनैप कर लिया. उसे छोड़ने के बदले उन्होंने परिजनों से एक लाख रुपये की मांग की है. फिलहाल पुलिस किशोर का पता लगाने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ काम कर रही है.

crime news agra
crime news agra

By

Published : Jul 29, 2023, 10:30 AM IST

आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र में एक किशोर की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. नगला ककरारा गांव का एक किशोर मंगलवार को घर से किताब खरीदने के लिए कहकर निकला था, जिसके बाद से वो लापता था. बेटे की कोई खोज खबर न मिलने पर पिता ने बेटे के गुमशुदगी की तहरीर दी थी. इसी बीच शुक्रवार को किशोर के फोन से अज्ञात व्यक्ति ने परिजनों से एक लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद बेटे के किडनैपिंग की बात सामने आई. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित पिता चंद्नवीर बताया कि वह कारपेंटर है. परिवार मे छह बच्चे हैं, जिनमें 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं. विशाल (17 वर्ष) दूसरे नंबर का है. चंद्नवीर के अनुसार विशाल 25 जुलाई को घर से किताब खरीदने की बात कहकर आगरा शहर गया था. उसने खाते से 4500 रुपये भी निकाले थे. रास्ते मे इटौरा पहुंचने पर उसकी विशाल से बात भी हुई थी. लेकिन आगरा जाने के बाद शाम को विशाल घर नहीं लौटा. उसे चिंता हुई. उसने विशाल के दोस्तों और रिश्तेदारों में उसके बारे में पता भी किया. लेकिन काफी खोजबीन के बाद विशाल का कोई अता-पता नहीं चला. इसके बाद उसने थाना सैंया मे बेटे के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया.

चंद्नवीर ने बताया कि पुलिस टीम बेटे की तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे विशाल के फोन से उसको फोन आया. लेकिन, फोन से कोई अज्ञात व्यक्ति बात कर रहा था. उसने बेटे के किडनैपिंग की बात कही और उसे छोड़ने के बदले में 1 लाख रुपये मांगे, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. वहीं, मामले की जानकारी होने पर एसीपी पीयूष कान्त राय थाना सैंया पहुंचे और विशाल के पिता से मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश सिंह ने बताया कि किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश के लिए थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःMathura News: गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 महिलाओं समेत 7 दोषियों को आजीवन कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details