आगरा:ताजनगरी के दवा माफिया विजय गोयल दवाओं के नाम लोगों के साथ ठगी कर रहा था. वह चीनी, ग्लूकोज और पानी के घोल से बने सिरप और टैबलेट बांग्लादेश और पाकिस्तान तक सप्लाई कर रहा था. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने छापेमारी करके दवा माफिया विजय गोयल की 2 फैक्ट्रियां पकडी थी. औषधि विभाग ने दोनों ही फैक्ट्री से 36 सैंपल जांच के लिए थे. इननमें से 30 सैंपल में से 24 सैंपल जांच में फेल साबित हुए हैं. 6 दवाओं के नमूने की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
नशीली और नकली दवाओं का खुलासा
बता दें कि, बीते माह आगरा पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके आगरा से बांग्लादेश तक अवैध दवाओं की तस्करी का खुलासा किया था. आगरा में प्रतिबंधित दवाएं बनाकर यहां से बिहार और नेपाल के रास्ते बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजी जा रही थी. पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने दवा माफिया विजय गोयल की बिचपुरी और सिकंदरा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री पकड़ी थी. इस दौरान करोडों रुपये का तैयार माल और कच्चा माल भी बरामद किया था. जहां नशीली और नकली दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
पुलिस और एएनटीएफ को चकमा देकर किया सरेंडर
आगरा पुलिस और एएनटीएफ ने दवा माफिया विजय गोयल पर शिकंजा कसा तो वो भूमिगत हो गया था. पुलिस और एएनटीएफ की टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन दवा माफिया का कहीं सुराग नहीं मिल रहा था. इसी दौरान दवा माफिया विजय गोलय पुलिस औरक एएनटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद से आरोपी जेल में ही बंद है.