उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नौंवी के छात्र ने बच्ची से किया रेप, दादी ने दर्ज कराया मुकदमा - आगरा की खबरें

आगरा में नौंवी के छात्र ने बच्ची से रेप किया. इस पर दादी ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:34 PM IST

आगराःशहर में नौवीं कक्षा के छात्र ने बच्ची के साथ दरिंदगी की. गंभीर अवस्था मे बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी छात्र के परिजनों ने पीड़िता के परिवार से माफी मांगकर समझौता कर लिया. पोती को न्याय दिलाने के लिए दादी ने आरोपी छात्र के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.
आगरा जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र में नौंवी कक्षा के 14 वर्षीय छात्र ने एक बच्ची से रेप किया. छात्र मोबाइल पर अक्सर अश्लील वीडियो देखता रहता था. आरोप है कि चार दिन पहले छात्र ने बहाने से बच्ची को अपने घर पर बुलाया.इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. दर्द से करहाती बच्ची ने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को पूरी सच्चाई बताई. परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी छात्र के परिजनों ने बदनामी की दुहाई देकर माफी मांगकर समझौता कर लिया.पीड़िता का परिवार भी बदनामी के डर से शांत बैठ गया. पोती की हालत दादी से नहीं देखी गई. दादी ने आरोपी छात्र के खिलाफ़ थाना ताजगंज में मुक़दमा दर्ज कर दिया. एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह ने बताया कि घटना के चार दिन बाद पीड़िता की दादी बच्ची के साथ थाना ताजगंज पहुंची थीं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.ये भी पढ़ेंः आगरा में किशोरी से रेप कर पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details