आगरा: जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को अभी घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
क्या है पूरा मामला
मामला थाना ताजगंज के एक गांव का है. शुक्रवार सुबह पेड़ से लटकते दो शवों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गांव वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि दोनों ही स्कूल के समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे. दोनों के आपस में प्रेम संबंध थे, लेकिन परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था.