आगरा: जिले में शनिवार को दोपहर कोरोना संक्रमित कैदी की मौत हो गई. कैदी को हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23 के पार पहुंच गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या 706 हो गई है.
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज कैदी के संपर्क में आए दस की रिपोर्ट आई निगेटिव
कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगरा जेल प्रशासन ने उसके संपर्क वाले 14 कैदी और 10 सुरक्षकर्मी को क्वारंटाइन कर दिया था. सभी कैदियों और जेल के सुरक्षाकर्मीयों की सैंपलिंग कराई गई, जिनमें 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अन्य की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
6 मई को कैदी की आई थी कोरोना रिपोर्ट
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि झांसी निवासी हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी (60 वर्ष) दिसंबर 2019 में आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट हुआ था. पिछले 3 मई को कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान आज उसकी मौत हो गई. कैदी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 6 मई को पॉजिटिव आई थी.
जेल डीआईजी (आगरा जोन) लव कुमार ने बताया कि सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है. उसे हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक होने पर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. इससे पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.