आगरा: ताजनगरी में कोरोना की चपेट में आए एक किशोर की गुरुवार को मौत हो गई. किशोर पीलिया से पीड़ित था. हालत बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहीं गुरुवार को एक वरिष्ठ पत्रकार, वृद्ध महिला और किशोर की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 22 पहुंच गया है.
आगरा में कोरोना का कहर, 14 वर्षीय किशोर ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को इजाल के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव किशोर की मौत हो गई, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 22 हो गया है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 678 पहुंच गई.
दरअसल, जिले में टेडी बगिया क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोर पीलिया से ग्रस्त था. वह एक माह से बीमार था. परिजन निजी अस्पताल में उसका उपचार करा रहे थे. जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. किशोर को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और उपचार शुरू हुआ. उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद किशोर ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया. किशोर की मौत की पुष्टि एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने की है. आगरा में कोरोना संक्रमितों की मौत में किशोर सबसे कम उम्र का है.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का बढ़ रहा खतरा
जिले में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. वहीं अब फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, होमगार्ड, पुलिसकर्मी, दवा विक्रेता, हार्डवेयर कारोबारी और हेल्थ वर्कर भी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बढ़ रहा है.