उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित ADA कर्मचारी की मौत, कलेक्‍ट्रेट परिसर सील - agra collectorate complex seal

ताजनगरी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की बुधवार को मौत हो गई. वहीं डीएम कंपाउंड में लगाए गए विशेष शिविर में एसीएम के संपर्क में आए एक होम गार्ड, एक इलेक्ट्रिशियन और डीएम कंपाउंड के दो बच्‍चे पॉजीटिव पाए गए हैं.

डीएम ऑफिस.
डीएम ऑफिस.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:13 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की बुधवार को मौत हो गई. हालांकि जिले की कोरोना संक्रमित मृतकों की सूची में अभी उसे शामिल नहीं किया गया है.‌ मगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 107 हो चुका है.‌ वहीं ताजनगरी में कोरोना संक्रमण कमिश्नरी के बाद अब डीएम कंपाउंड में भी पहुंच गया है. बुधवार को डीएम कंपाउंड में लगाए गए विशेष शिविर में एसीएम के संपर्क में आए एक होम गार्ड, एक इलेक्ट्रिशियन और डीएम कंपाउंड के दो बच्‍चे पॉजीटिव पाए गए हैं. जिले में 42 नए कोरोना संक्रमित मिलने से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2634 हो गया है. संक्रमण के चलते कलेक्ट्रेट गुरुवार को बंद रहेगा.

बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण के मानचित्र विभाग में तैनात 38 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी ने घर पर दम तोड़ दिया. वह मूल रूप से अलीगढ़ निवासी था. वर्ष 2005 से आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में तैनात था. एडीए में मुख्य नगर नियोजक आरके सिंह, मानचित्र के अधिशासी अभियंता एनके चौधरी, उपाध्यक्ष का ड्राइवर और संपत्ति विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

कलेक्ट्रेट रहेगा सील

आगरा में कोरोना संक्रमण कमिश्नर कार्यालय के बाद अब डीएम कार्यालय पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर पूरी तरह बंद रहेगा. परिसर में सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. इस बारे में एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्‍तव ने बुधवार देर रात अधिसूचना जारी की है. जिसमें लिखा है कि गुरुवार को कलक्‍ट्रेट परिसर नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बंद रहेगा. एसीएम प्रथम के पॉजीटिव आने के बाद उनके न्‍यायालय परिसर को बंद करते हुए साथ ही कार्य कर रहे कर्मचारियों को होम क्‍वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि गुरुवार को कलेक्ट्रेट नहीं आए. कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्ट्रेट बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details