उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जाने पर बोले जमीरउल्लाह- छात्र ने गलती की, अपराध नहीं - अलीगढ़ में अल्लाह हू अकबर के नारे विवाद

AMU में 26 जनवरी के मौके पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जाने पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि छात्र ने गलती की, लेकिन अपराध नहीं किया, जो एएमयू प्रशासन ने उनका भविष्य ही खराब कर दिया.

AMU
AMU

By

Published : Jan 28, 2023, 4:06 PM IST

जानकारी देते हुए श्रीराम सेना के संस्थापक योगेश वार्ष्णेय

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में धार्मिक नारे लगाए जाने के मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक जमीरउल्ला खान ने एएमयू प्रशासन पर ही सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि लड़के ने गलती की, लेकिन उसने इतना बड़ा अपराध नहीं किया कि एएमयू प्रशासन ने उस बच्चे का सरकार के दबाव में भविष्य ही खराब कर दिया. वहीं, मुकदमा दर्ज कराने वाले श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि अगर यह लोग नहीं माने तो अब राष्ट्रवादी युवाओं को AMU में कूच करने की बारी है.

दरअसल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर एएमयू में विवादित नारे लगाने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने बताया कि यह गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी के दिन जो पूरे देश में भारत माता की जय कारे लगाए जा रहे थे. जय हिंद के जयकारे लगा रहे थे. पूरा देश में जश्न का माहौल बना था. ऐसे ही एएमयू के अंदर ध्वजारोहण होने के बाद में एएमयू के युवाओं ने एनसीसी की ड्रेस में आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. जिसमें 'अल्लाह हू अकबर' पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत माता के विरोध में नारे लगे थे. जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसी को लेकर हमने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है. प्रशासन से पता चला है कि इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. अगर यह लोग अशांति फैलाने के काम इस तरह से करते रहेंगे तो शायद इनकी बुद्धि भी सही करने के लिए आगे आना पड़ेगा. हिंदू समाज को एक होकर, राष्ट्रवादी युवाओं को एक होकर लगता है. अब एएमयू में कूच करने की बारी है.

दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर AMU में धार्मिक नारे लगाए जाने के सवाल पर पूर्व सपा विधायक ने कहा कि ऐसे मौके पर यह नारे नहीं लगने चाहिए थे. लेकिन अगर किसी लड़के ने जिसको समझ नहीं है और अगर किसी लड़के ने लगा भी दिए तो बहुत बड़ा पाप नहीं है. बहुत बड़ा गुनाह नहीं है. विरोध करने वालों को यह मालूम होना चाहिए, कि नारे 'तकबीर अल्लाह हू अकबर' का मतलब क्या है, सिर्फ यही है कि ईश्वर सबसे बड़ा है. अल्लाह सबसे बड़ा है. भगवान सबसे बड़ा है. कोई गाली तो नहीं किसी के खिलाफ बात तो नहीं, अगर इतना सेंस नहीं है विरोध करने वालों को तो इसका कोई इलाज नहीं है. आगे कहा कि एएमयू प्रशासन ने सरकार के दबाव में आकर बच्चे का भविष्य खराब किया है. उसको तुरंत बहाल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Unnao News : गूगल से भी तेज है कक्षा तीन का यह छात्र, वीडियो देख दंग हुए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details