आगरा: ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाने के एक सिपाही का ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. ऑडियो में सिपाही एक युवक से फोन पर बातचीत कर बोल रहा है कि जब से बीबी लेकर गए हो फोन नहीं किया. रविवार को बकरा बनवाकर एक बोतल भी लाओ. सिपाही का ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी विकास कुमार ने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही इसकी विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.
सिपाही राम कुमार ने खुद सददाम नाम के युवक को फोन किया. जिसमें सिपाही राम कुमार सीधे सद्दाम से अपनी डिमांड बता रहा है. सिपाही ने फोन से कहा हेलो सद्दाम, जब से तुम अपनी बीबी लेकर गए, तब से तुमने फोन ही नहीं किया. तुमने कहा था कि बीबी घर भिजवाओ. फिर पार्टी करेंगे. तुम्हारी बीबी पहुंच गई. लेकिन, तुमने फोन नहीं किया. आज रविवार है. इसलिए चलो हमारे लिए 2 या 3 किलो बकरा बनवाओ और एक बोतल भी ले आओ. सद्दाम ने कहा कि आज छोड़ दो. आज मैं बाहर एटा आया हूं. इसके बाद सिपाही ने पूछा कहां हो तुम, उस लड़के से ही कहकर बनवा दो, जो तुम्हारे साथ आया था. इसके बाद सद्दाम ने कहा कि वह भी उसी के साथ है. इसके बाद सिपाही ने कहा कि ठीक है, शाम को ध्यान देकर आ जाना. सद्दाम ने कहा कि आज आ गया तो ठीक है, नहीं तो फिर कभी कर दूंगा. इसके बाद मंगलवार को सिपाही का पति-पत्नी के विवाद में राजीनामा कराने के एवज में बकरा और शराब पार्टी कराने की डिमांड का ऑडियो ही वायरल हो गया.