आगरा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस ने कमर कस ली है. जिसे लेकर आगरा के जयपुर हाउस स्तिथ महाजन शभागार में मंडल स्तर की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. जिन्होंने पांच मंडल के अध्यक्षों सहित जिले के तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव पर विचार विमर्श किया. उन्होंने बैठक का नेतृत्व करते हुए आगे की रणनीति की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:पार्षद पत्नी की जगह टूर पर गए पति, महापौर से हुई शिकायत
महंगाई, बेरोजगारी और ग्रामीण विकास पर लड़ेंगे पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करने आये आगरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों के बीच में रहकर चुनाव प्रचार करेगी. इस बार का चुनाव महंगाई, ग्रामीण, बेरोजगारी ओर विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. जिसमें कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.