उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर - आगरा पंचायत चुनाव

आगरा में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. पांच मंडल के अध्यक्षों सहित जिले के तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव पर विचार विमर्श किया.

पंयायत चुनाव को लेकर बैठक
पंयायत चुनाव को लेकर बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 5:40 PM IST

आगरा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस ने कमर कस ली है. जिसे लेकर आगरा के जयपुर हाउस स्तिथ महाजन शभागार में मंडल स्तर की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. जिन्होंने पांच मंडल के अध्यक्षों सहित जिले के तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव पर विचार विमर्श किया. उन्होंने बैठक का नेतृत्व करते हुए आगे की रणनीति की जानकारी दी.

चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस

यह भी पढ़ें:पार्षद पत्नी की जगह टूर पर गए पति, महापौर से हुई शिकायत

महंगाई, बेरोजगारी और ग्रामीण विकास पर लड़ेंगे पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करने आये आगरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों के बीच में रहकर चुनाव प्रचार करेगी. इस बार का चुनाव महंगाई, ग्रामीण, बेरोजगारी ओर विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. जिसमें कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर कसा तंज

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की गई बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार के 4 सालों को विफल करार दिया. उन्होंने सूबे में महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ते अपराध पर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है. जिसका परिणाम भाजपा सरकार को पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा.

बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व विधायक, एमएलसी और पूर्व सांसद भी मौजूद रहे. बैठक में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर ग्रामीण पृष्टभूमि से जुड़े कांग्रेसी नेताओं को दिशा निर्देश देकर चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details