उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: होटल मैनेजर ने ओयो कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कंपनी मालिक सहित 3 पर केस दर्ज - complaints filed against oyo company owner in agra

यूपी के आगरा में चाणक्य होटल के मैनेजर ने ओयो कंपनी पर धोखधड़ी का आरोप लगाया है. होटल मैनेजर ने ओयो कंपनी के मालिक और लोकल मैनेजर सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
चाणक्य होटल मैनेजर वंदना प्रसाद ने ओयो कंपनी पर धोखधड़ी का लगाया आरोप.

By

Published : Dec 7, 2019, 11:04 PM IST

आगरा:जिले के शहीद नगर स्थित चाणक्य होटल की मैनेजर ने ऑनलाइन होटल उपलब्ध कराने वाली ओयो कंपनी के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि रिनोवेशन के नाम पर 45 लाख रुपये लेने के बाद कम्पनी ने होटल में लोकल ब्रांड का सामान लगाया. होटल की मैनेजर वंदना प्रसाद ने ओयो कंपनी के मालिक और लोकल मैनेजर सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

चाणक्य होटल मैनेजर वंदना प्रसाद ने ओयो कंपनी पर धोखधड़ी का लगाया आरोप.

होटल स्वामी ने ओयो ऐप पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

शहीद नगर स्थित चाणक्य होटल की मैनेजर ने धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप कंपनी के मालिक, रितेश अग्रवाल, अभिनव पाठक और उदय सिंह पर लगाया है. चाणक्य होटल की मैनेजर वंदना प्रसाद का कहना है कि ओयो कंपनी से होटल का एग्रीमेंट 9 सितंबर 2018 को हुआ था. इस एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी को होटल चाणक्य का मेंटेनेंस, प्रचार प्रसार करना, बिजनेस उपलब्ध कराना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था. इस पर खर्च होने वाली धनराशि का व्यय कंपनी को करना था. इसके बदले में होटल को होने वाली आमदनी का 30% धनराशि कमीशन के रूप में ओयो कंपनी को देना था.

क्या है पूरा मामला

इस एग्रीमेंट की अवधि 1 साल के लिए 8 सितंबर तक की थी. एग्रीमेंट के बाद कंपनी के होटल में टीवी, एसी, बेड शीट, कवर, स्टेबलाइजर आदि उपलब्ध कराए गए, जिनकी कीमत 8 लाख 50 हजार थी. मगर कंपनी ने इनकी कीमत 9 लाख लगाई. सामान भी लोकल कंपनी का था, जो 3 माह के अंदर खराब होने लगा और अन्य सामानों की स्थिति भी ठीक नहीं है. ओयो कंपनी ने इन सामानों का बिल भी नहीं दिया, जिससे उन सामानों की गारंटी भी नहीं ले सके. होटल की आमदनी का प्रतिमाह ऑडिट भी किया गया, जिसमें गलत तरीके से पेनालिटी लगा दी गई. शिकायत करने पर कोई समाधान भी नहीं किया गया. कंपनी के अपनी वेबसाइट पर पुरानी फोटो अपलोड करने से होटल का व्यवसाय प्रभावित हो गया. एग्रीमेंट खत्म होने पर जब होटल के बिजनेस पोर्टल का पासवर्ड मांगा गया तो वह भी नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः रिटायर्ड जज के फर्जी सिग्नेचर बनाकर पैसे निकालने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details