आगरा:जिले के शहीद नगर स्थित चाणक्य होटल की मैनेजर ने ऑनलाइन होटल उपलब्ध कराने वाली ओयो कंपनी के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि रिनोवेशन के नाम पर 45 लाख रुपये लेने के बाद कम्पनी ने होटल में लोकल ब्रांड का सामान लगाया. होटल की मैनेजर वंदना प्रसाद ने ओयो कंपनी के मालिक और लोकल मैनेजर सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
होटल स्वामी ने ओयो ऐप पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
शहीद नगर स्थित चाणक्य होटल की मैनेजर ने धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप कंपनी के मालिक, रितेश अग्रवाल, अभिनव पाठक और उदय सिंह पर लगाया है. चाणक्य होटल की मैनेजर वंदना प्रसाद का कहना है कि ओयो कंपनी से होटल का एग्रीमेंट 9 सितंबर 2018 को हुआ था. इस एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी को होटल चाणक्य का मेंटेनेंस, प्रचार प्रसार करना, बिजनेस उपलब्ध कराना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था. इस पर खर्च होने वाली धनराशि का व्यय कंपनी को करना था. इसके बदले में होटल को होने वाली आमदनी का 30% धनराशि कमीशन के रूप में ओयो कंपनी को देना था.