आगरा:जिले में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. सीएम योगी ने जो टीम आगरा भेजी थी, उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अब एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर गाज गिरी है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा को हटाकर निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है. उनके स्थान पर कानपुर के डॉ. संजय काला को एसएन मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है. उन्हें तत्काल पद ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं.
आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 777
आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 777 हो गई है. अब तक कोरोना पॉजिटिव 25 लोगों की मौत हो चुकी है. सिपाही, होमगार्ड, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, किसान, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता और आम लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते पहले 10 मई को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स और एडी हेल्थ डॉ. एके मित्तल को भी हटाया गया था. आगरा में हालात बिगडते चले गए और कोरोना के केस लगातार बढते रहे.
आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हटाए गए - covid 19
आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कानपुर से डॉ. संजय काला को एसएन मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है. यह कार्रवाई लखनऊ से आयी टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद की गयी है.
यह है डॉ. जीके अनेजा को हटाने का कारण
कोरोना संक्रमित और अन्य बीमारियों के मरीजों के इलाज में लापरवाही के कारण एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनेजा पर गिरी है. आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्थाओं के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. अन्य बीमारियों के मरीजों के इलाज में भी लापरवाही बरतने के आरोप भी लगातार लग रहे थे. इसके चलते ही डॉ. जीके अनेजा को उनके पद से तत्काल हटाया गया है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के नवागत प्रिंसिपल डॉ. संजय काला के सहयोग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी के ईएनटी विभाग के डॉ. जितेंद्र सिंह यादव को भी यहां सम्बद्ध किया गया है.