आगरा:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर करीब पौने चार बजे ताजनगरी पहुंचे. नगरीय निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने आगरा की जनता को 488 करोड़ रुपये की 17 परियोजना की सौगात दी. इसके साथ ही 219.74 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं, सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचकर मार्कशीट मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया और नारेबाजी भी की.
बता दें कि, सीएम योगी करहल (मैनपुरी) से दोपहर करीब पौने चार बजे हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचें. जहां से शाम चार बजे तारघर मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इसके बाद मंच से सीएम योगी ने 488 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 219.74 करोड़ की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ सीएम योगी ने लाभार्थियों को प्रधानमन्त्री आवास योजना में मकान की चाभी, एक जिला, एक उत्पाद लाभार्थी को चैक, छात्र-छात्राओं को टेबलेट व मोबाइल प्रदान किए.
दरअसल, सीएम योगी ताजनगरी के तारघर मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे. जैसे ही इसकी जानकारी हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को लगी तो वे सीधे सभा में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनके हाथों में बैनर था, जिसमें लिखा था- सीएम जी सुनो पुकार, मार्कशीट में कराओ सुधार. गौरतलब है कि, छात्र-छात्राएं कई महीनों से मार्कशीट प्रकरण को लेकर अभियान चला रहे हैं. आरोप है कि परीक्षा परिणाम की मार्क्स शीट खाली थी. उसमें अंकों के लिए कॉलम ही नहीं था.
इससे पहले तारघर मैदान पर सोमवार दोपहर से भीड़ उमड़ पड़ी. किशोर, युवा,महिला और पुरुष के साथ बुजुर्ग पहुंच गए. महिलाएं अपनी गोद में मासूम बच्चे लेकर सीएम योगी को सुनने के लिए पहुंची. मंच के सामने कुछ योगी और मोदी का नाम पीठ पर लिखवाकर पहुंचे थे. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी की वेशभूषा बना रखी थी. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
सीएम योगी ने कहा कि, जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वैश्विक मंच पर धमाकेदार तरीके से भारत का उदय हुआ है. ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. आगरा स्मार्ट सिटी के रूप में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. मेट्रो का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. आने वाले एक साल में आगरा में मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है. पूर्व की सरकार में यहां पर म्यूजियम के नाम पर तमाशा बनाया था. आज भी उनकी मानसकिता नहीं बदली है. हमने छत्रपति शिवाजी के नाम पर समपर्ति किया. आईटी और इलेक्ट्रोनिक से जुडे़ जितने भी उद्योग लगेंगे उसमें आगरा को प्राथमिकता मिलेगी. आगरा के हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी.
कहा कि, आज एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है. इसे और अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है. यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नए तरीके से काम चल रहा है. हर घर नल की योजना चल रही है. आगरा एक स्मार्ट सिटी और सुरक्षित सिटी के रूप में पहचान बना रहा है. डबल इंजन की स्पीड से यहां पर काम हुआ. स्थानीय निकाय का जब सहयोग मिलता है तो काम तेजी से होता है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, हर उस नागरिक को आश्वास्त करना आया हूं, जो पात्र हैं. उसे लाभ जरूर मिलेगा, जिसे आवास नहीं मिले हैं. उन्हें आवास मिलेंगे. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में आगरा ने लेदर और मार्बल में अपनी पहचान बनाई है. ग्लोबल इनवेटर्स समिट का फरवरी 2023 में आयोजन किया जा रहा है. पहले की बात करें तो माफिया और अपराधी ने जीवन हराम कर रखा है. मगर, आज हमारी पुलिस ने माफिया गुंडों का जीना हराम कर दिया है. अब ये गले में तख्ती लटककर जान की मांग कर रहे हैं. मै आज यही सुरक्षा की गारंटी देने आया हूं. आगरा के सभी व्यपारी,प्रबुद्धजनों से कहने आया हूं कि, आगरा और आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक बिजनेस डब्वप करें. कभी ये सोचा था कि आगरा में एयर कनेक्टिविटी होगी.
ये भी पढ़ें- चूहा मारने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, नाले में डुबो-डुबोकर ली थी जान