उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की कैबिनेट ने आगरा एयरपोर्ट के विस्तार को दी मंजूरी, बनेगा नया सिविल एन्क्लेव, पर्यटन को लगेंगे पंख - Agra airport registered as international

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगरा एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव बनाने की मंजूरी दे दी गई है. इससे आगरा में पर्यटन को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 4:24 PM IST

आगराःआगरा के पर्यटन कारोबार को अब पंख लगेंगे. क्योंकि मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगरा एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव बनाने पर मुहर लग गई. नए सिविल एन्क्लेव पर 1.23 अरब रुपये से अधिक का खर्च आएगा. नए सिविल एन्क्लेव के लिए 92.50 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. कैबिनेट के निर्णय से आगरा के पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है. अभी तक आगरा एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना से संचालित है. आगरा एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एक सिविल एन्क्लेव संचालित करता है. यहां यात्रियों को पहुंचने के लिए भारतीय वायुसेना के क्षेत्र से गुजरना पड़ता है. कोई भी यात्री अपना वाहन नहीं ले जा सकता है. इस वजह से कई बार लोगों की फ्लाइट तक छूट जाती है.

स्कूल, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी कार्यालय होंगे शिफ्ट
दरअसल, आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव को कैबिनेट ने मिली हरी झंडी से इस प्रोजेक्ट के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों की परिसम्पत्तियों यथा वृक्षों, सड़कों, नहरों, बिजली के खंभों, विद्युत लाइंस, सब स्टेशन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा. इससे संबंधित नया निर्माण भी होगा. इस पर आने वाला खर्च संबंधित विभाग ही उठाएंगे. संबंधित विभागों की ओर से अपनी भूमि एवं परिसम्पत्तियां समेत निशुल्क एवं भारमुक्त रूप से नागरिक उड्डयन विभाग को उपलब्ध कराई जाएंगी. नए सिविल एंक्लेव का काम पीएम गतिशक्ति मिशन के तहत तीन साल में पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Yogi Cabinet Meeting : नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में बसेगा नया औद्योगिक शहर, बनेगा विकास की धुरी




जनता और पर्यटन कारोबारियों की यह पुरानी मांग थी
पर्यटन उद्यमी राजीव तिवारी ने बताया कि नए सिविल एन्क्लेव से ताजनगरी को अधिक फायदा होगा. अब एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय श्रेणी का दर्जा मिल जाएगा. यूपी टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि आगरा की जनता और पर्यटन कारोबारियों की यह पुरानी मांग थी. जो अब पूरी होती दिख रही है. क्योंकि, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है. सिविल सोसायटी के अनिल शर्मा ने कहा कि भले ही देर हुई. मगर, आगरा के लिए यह अच्छी खबर है. इससे आगरा का पर्यटन बूम भरेगा.

इसलिए जरूरी है इंटरनेशनल एयरपोर्ट
मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और विदेशी सैलानी की बड़ी संख्या आते हैं. हर साल विदेशों से 15 से 17 लाख पर्यटक आते हैं. जो पहले दिल्ली पहुंचते हैं. वहां से फिर सड़क मार्ग से आगरा आते हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिलने के बाद आगरा में इंटरनेशनल फ्लाइटें भी आ जा सकेंगी. क्योंकि, अभी तक यहां से कोई इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट नहीं है. सिर्फ, चार्टर प्लेन जरूर आते हैं. अब नया सिविल एन्क्लेब बनने से विदेशों से सीधे आगरा आ सकेंगे. आगरा से दूसरे शहरों को भी आ-जा सकेंगे. अभी तक आगरा एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए फ्लाइट अभी संचालित हो रही हैं. इसमें लखनऊ, बेंग्लुरु, मुबई और भोपाल शामिल हैं. जल्द ही अहमदाबाद के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने वाली है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में पर्यटकों के लिए नाइट कल्चर पर जोर, हर वीकएंड पर होगा 'मिड नाइट फेस्ट'



सपा मुखिया ने ने की थी जमीन अधिग्रहण की घोषणा
बता दें कि आगरा में वर्षों से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग चल रही है. सन 2014 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए सिविल एंक्लेव को बनाए जाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. इस पर गांव धनौली, गांव बल्हेरा, गांव अभयपुरा समेत चार गांव की जमीनों को किसानों से लिया गया था. जिस पर चारदीवार का काम हो गया. लेकिन, तमाम एनओसी की वजह से मामला अटक गया. जिसमें सबसे अहम पर्यावरणीय क्लीयरेंस था. जनवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद सिविल एन्क्लेव को लेकर सक्रियता बढ़ी. अब 30 हजार वर्ग मीटर में नया सिविल टर्मिनल बनेगा.


पहले ही हो चुके हैं टेंडर
आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 18 अगस्त 2023 को स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के टेंडर कर दिए हैं. अब इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन में आने से इसमें तेजी आने की संभावना है. बजट स्वीकृत करने की मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन जमीन का अधिग्रहण करेगा. उसके बाद सिविल टर्मिनल को बनाए जाने का काम एयरपोर्ट अथारिटी कराएगी.

इसे भी पढ़ें-उड़नखटोले से ताजमहल, आगरा किला और मथुरा-वृन्दावन के मंदिरों का होगा हवाई दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details