आगराःआगरा के पर्यटन कारोबार को अब पंख लगेंगे. क्योंकि मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगरा एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव बनाने पर मुहर लग गई. नए सिविल एन्क्लेव पर 1.23 अरब रुपये से अधिक का खर्च आएगा. नए सिविल एन्क्लेव के लिए 92.50 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. कैबिनेट के निर्णय से आगरा के पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है. अभी तक आगरा एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना से संचालित है. आगरा एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एक सिविल एन्क्लेव संचालित करता है. यहां यात्रियों को पहुंचने के लिए भारतीय वायुसेना के क्षेत्र से गुजरना पड़ता है. कोई भी यात्री अपना वाहन नहीं ले जा सकता है. इस वजह से कई बार लोगों की फ्लाइट तक छूट जाती है.
स्कूल, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी कार्यालय होंगे शिफ्ट
दरअसल, आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव को कैबिनेट ने मिली हरी झंडी से इस प्रोजेक्ट के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों की परिसम्पत्तियों यथा वृक्षों, सड़कों, नहरों, बिजली के खंभों, विद्युत लाइंस, सब स्टेशन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा. इससे संबंधित नया निर्माण भी होगा. इस पर आने वाला खर्च संबंधित विभाग ही उठाएंगे. संबंधित विभागों की ओर से अपनी भूमि एवं परिसम्पत्तियां समेत निशुल्क एवं भारमुक्त रूप से नागरिक उड्डयन विभाग को उपलब्ध कराई जाएंगी. नए सिविल एंक्लेव का काम पीएम गतिशक्ति मिशन के तहत तीन साल में पूरा किया जाएगा.
जनता और पर्यटन कारोबारियों की यह पुरानी मांग थी
पर्यटन उद्यमी राजीव तिवारी ने बताया कि नए सिविल एन्क्लेव से ताजनगरी को अधिक फायदा होगा. अब एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय श्रेणी का दर्जा मिल जाएगा. यूपी टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि आगरा की जनता और पर्यटन कारोबारियों की यह पुरानी मांग थी. जो अब पूरी होती दिख रही है. क्योंकि, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है. सिविल सोसायटी के अनिल शर्मा ने कहा कि भले ही देर हुई. मगर, आगरा के लिए यह अच्छी खबर है. इससे आगरा का पर्यटन बूम भरेगा.
इसलिए जरूरी है इंटरनेशनल एयरपोर्ट
मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और विदेशी सैलानी की बड़ी संख्या आते हैं. हर साल विदेशों से 15 से 17 लाख पर्यटक आते हैं. जो पहले दिल्ली पहुंचते हैं. वहां से फिर सड़क मार्ग से आगरा आते हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिलने के बाद आगरा में इंटरनेशनल फ्लाइटें भी आ जा सकेंगी. क्योंकि, अभी तक यहां से कोई इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट नहीं है. सिर्फ, चार्टर प्लेन जरूर आते हैं. अब नया सिविल एन्क्लेब बनने से विदेशों से सीधे आगरा आ सकेंगे. आगरा से दूसरे शहरों को भी आ-जा सकेंगे. अभी तक आगरा एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए फ्लाइट अभी संचालित हो रही हैं. इसमें लखनऊ, बेंग्लुरु, मुबई और भोपाल शामिल हैं. जल्द ही अहमदाबाद के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने वाली है.