उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर चाइनीज टूरिस्ट हिरासत में - ड्रोन उड़ाने पर चाइनीज टूरिस्ट हिरासत में

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में चाइनीज टूरिस्ट द्वारा ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पर्यटन थाना ने टूरिस्ट को हिरासत में लिया और उसके पास से ड्रोन और उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो जब्त कर लिए हैं.

ड्रोन उड़ाने पर चाइनीज टूरिस्ट हिरासत में लिया गया.

By

Published : Oct 1, 2019, 11:31 PM IST

आगरा:मंगलवार को ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पर्यटन थाना पुलिस ने चाइनीज टूरिस्ट को हिरासत में लिया. पुलिस ने उसके पास से ड्रोन और उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो जब्त कर लिए हैं और उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों की नजर मंगलवार सुबह ताज के पास उड़ते ड्रोन पर पड़ी. जवानों ने मेहताब बाग पर तैनात दस्‍ते को सूचना दी. मेहताब बाग पर तलाशी ली गई तो झाड़ियों में चाइना का पर्यटक कुई यू (Cui Yu) छिपा मिला. उसके हाथ में ड्रोन का रिमोट था. वह ड्रोन को यमुना और ताजमहल के ऊपर उड़ा रहा था और तस्‍वीरें ले रहा था.

पुलिस ने पर्यटक को हिरासत में लिया और उसके ड्रोन और चिप को कब्जे में ले लिया. होटलों और ऐतिहासिक इमारतों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन न उड़ाने की सूचना भी अलग-अलग भाषाओं में चस्‍पा है. उसके बावजूद लगातार पर्यटक यहां चोरी-छिपे ड्रोन उड़ा रहे हैं.

पर्यटक से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही होटल के संचालकों से भी बातचीत की जा रही है कि वह टूरिस्टों को यह जानकारी दे कि यहां ताजमहल के आसपास ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं. यह प्रतिबंधित क्षेत्र है. इसके साथ ही सीआईएसफ और एएसआई के अधिकारियों से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी, जिससे ताजमहल की सुरक्षा में कोई चूक न हो.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details