उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत - आगरा न्यूज टुडे

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता ने आंधी और बारिश से बचने के लिए उसे छज्जे के नीचे खड़ा कर दिया था.

ETV BHARAT
पंप का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत

By

Published : May 2, 2022, 10:49 AM IST

आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम का पिता बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था. इस दौरान उन्होंने आंधी और बारिश से बचने के लिए बच्चे को छज्जे के नीचे खड़ा कर दिया था. कुछ देर के बाद छज्जा अचानक गिर गया. मलबे में दबने के कारण मासूम की मौत हो गई. पिता ने पंप मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है.

रविवार शाम करीब 5 बजे टेडी बगिया निवासी दिलीप कुमार बेटे यश को अस्पताल ले जा रहे थे. उनके बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. भगवान टॉकीज चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुक गए. इस दौरान तेज आंधी आ गई. दिलीप ने अपना हेलमेट उतार कर यश को पहना दिया और पेट्रोल लेने के लिए बेटे को बाइक से नीचे उतारकर किनारे खड़ा कर दिया. इसी बीच अचानक पेट्रोल पंप के छज्जे का एक हिस्सा दिलीप के बेटे के सिर पर गिर गया.

यह भी पढ़ें:सहायक प्रोफेसर के परिणाम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर लहराया परचम

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनकी मदद नहीं की और वह मौके से फरार हो गए. उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर से बच्चे को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती करने को भी कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. काफी देर बाद पिता ने जद्दोजहद कर इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर में ज्यादा चोट लगी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, बच्चे के पिता ने थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details