आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप का छज्जा गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम का पिता बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था. इस दौरान उन्होंने आंधी और बारिश से बचने के लिए बच्चे को छज्जे के नीचे खड़ा कर दिया था. कुछ देर के बाद छज्जा अचानक गिर गया. मलबे में दबने के कारण मासूम की मौत हो गई. पिता ने पंप मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है.
रविवार शाम करीब 5 बजे टेडी बगिया निवासी दिलीप कुमार बेटे यश को अस्पताल ले जा रहे थे. उनके बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. भगवान टॉकीज चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुक गए. इस दौरान तेज आंधी आ गई. दिलीप ने अपना हेलमेट उतार कर यश को पहना दिया और पेट्रोल लेने के लिए बेटे को बाइक से नीचे उतारकर किनारे खड़ा कर दिया. इसी बीच अचानक पेट्रोल पंप के छज्जे का एक हिस्सा दिलीप के बेटे के सिर पर गिर गया.