उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आज लॉकडाउन का जायजा लेने आएंगे सीएम योगी

यूपी के आगरा जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन की स्थिति में मंगलवार को सीएम योगी आगरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे कोरोना से ठीक हुए लोगों से भी मिल सकते हैं.

etv bharat
आगरा में कल लॉकडाउन का जायजा लेने आएंगे सीएम योगी.

By

Published : Mar 31, 2020, 12:04 AM IST

आगरा: जिले में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सीएम योगी मंगलवार दोपहर आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी के आगरा दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.

आगरा जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. 3 मार्च 2020 को इटली घूमकर आए शूज कारोबारी सगे भाइयों के परिवार के साथ ही पांच सदस्य, उनका फैक्ट्री मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में उपचार के बाद ठीक होकर घर आ गए हैं.

ऐसे ही चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी लॉकडाउन का जायजा लेने मंगलवार को आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी की समीक्षा करने को लेकर पुलिस और प्रशासन अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.

इसको लेकर अधिकारियों ने जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही अन्य तमाम जगहों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी के आगरा आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

साथ ही सीएम योगी जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज और नगर निगम के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी आगरा जिले के रहने वाले कोरोना को मात देकर आए कपूर परिवार से भी मिलने जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details