उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों को दिए गए 35-35 हजार रुपये के चेक - Chief minister mass wedding scheme

उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले महीने 14 नवंबर को एत्मादपुर विधानसभा के ब्लॉक एत्मादपुर में 56 गरीब जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह संपन्न कराया था, जिनमें से 24 जोड़ों को शुक्रवार दोपहर ब्लॉक कार्यालय पर 35-35 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए.

ETV BHARAT
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों को बांटे गए चेक.

By

Published : Dec 14, 2019, 6:30 AM IST

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब बेटियों की शादी करने के लिए सामूहिक विवाह योजना चलाई है. उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी से पात्र बेटियों तक योजना का लाभ निष्पक्षता के साथ पहुंचाने की अपील की है. इसी क्रम में शुक्रवार को इस योजना के तहत एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर नवविवाहित 24 जोड़ों को 35-35 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों को बांटे गए चेक.

56 गरीब जोड़ों ने थामे थे एक-दूजे के हाथ

पिछले महीने 14 नवंबर को एत्मादपुर विधानसभा के ब्लॉक एत्मादपुर में 56 गरीब जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड और समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह संपन्न कराया गया था. सम्मेलन में ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र के 31, एत्मादपुर नगर के 5, और ब्लॉक खंदौली के 20 जोड़े सम्मलित हुए थे. सम्मेलन में हिन्दू रीति-रिवाज से 54 और मुस्लिम रीति-रिवाज से 2 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था.

24 जोड़ों को बांटे गए चेक

उस समय योजना के तहत बारातियों और जोड़ों के खाने की व्यवस्था की गई थी. साथ ही आभूषण और घरेलू सामान, प्रमाण पत्र दिया गया था. इसी के तहत एत्मादपुर ब्लॉक के 24 जोड़ों को शुक्रवार दोपहर ब्लॉक कार्यालय पर चेक वितरित किए गए. चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान एडीओ समाज कल्याण विभाग भोले सिंह माथुर, ग्राम विकास अधिकारी एत्मादपुर आदि मौजूद रहे.

14 नवंबर को कुल 56 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया था, जिनमें से 31 जोड़े एत्मादपुर ब्लॉक के थे. योजना के तहत आज उन्हीं बचे हुए 24 जोड़ों को चेक वितरित किए गए हैं.
जगवीर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details