आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब बेटियों की शादी करने के लिए सामूहिक विवाह योजना चलाई है. उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी से पात्र बेटियों तक योजना का लाभ निष्पक्षता के साथ पहुंचाने की अपील की है. इसी क्रम में शुक्रवार को इस योजना के तहत एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर नवविवाहित 24 जोड़ों को 35-35 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.
56 गरीब जोड़ों ने थामे थे एक-दूजे के हाथ
पिछले महीने 14 नवंबर को एत्मादपुर विधानसभा के ब्लॉक एत्मादपुर में 56 गरीब जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड और समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह संपन्न कराया गया था. सम्मेलन में ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र के 31, एत्मादपुर नगर के 5, और ब्लॉक खंदौली के 20 जोड़े सम्मलित हुए थे. सम्मेलन में हिन्दू रीति-रिवाज से 54 और मुस्लिम रीति-रिवाज से 2 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था.