आगरा: जनपद के नाई की मंडी चौराहे पर स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर पर 15 दिन अज्ञात हमलावरों के द्वारा घायल किए गए महंत की सोमवार को मृत्यु हो गई, जिसके बाद दोपहर में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई. कहा योगी सरकार में भी यदि मंदिर के अंदर भी महंत सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार किस काम की. एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि किसी मिलने वाले व्यक्ति के द्वारा हत्या कराने की आशंका है. जल्द ही सारे सबूत एकत्रित कर आरोपी को गिरफ्तारी की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, नाई की मंडी स्थित चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Temple) के महंत चंद्रशेखर धाकड़ को 15 दिन पहले मंदिर में कुछ अज्ञात हमलावर लहूलुहान कर चले गए थे. परिजनों का आरोप है कि यदि चोर चोरी करने के इरादे से आते, तो तिजोरी में रखे पैसे को ही लूट कर ले जाते, लेकिन महंत जी के पास जो पैसे थे केवल आरोपी वही लेकर चले गए, जिससे साफ जाहिर है कि हमलावर चोरी करने नहीं हत्या करने की इरादे से आए थे.
पुजारी की हत्या के मामले में एमजी रोड जाम कर परिजनों ने उठाई न्याय की मांग - महंत चंद्रशेखर धाकड़
आगरा के नाई की मंडी चौराहे पर स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर के महंत की मौत के चलते परिजनों में रोष है. उनका कहना है कि आरोपियों ने महंत पर हमला किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें- आगरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
वहीं, महंत की मौत से परिजनों में रोष है और उन्होंने नाई की मंडी चौराहे पर स्थित चामुंडा देवी मंदिर पर महंत चंद्रशेखर धाकड़ के शव को घंटों सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. कहा कि जाम हम तब ही खोलेंगे जब तक पुलिस सही कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि इस घटना के 15 दिन बीत चुके हैं और प्रशासन ने किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया. चंदे के पैसे से हमने अपने महंत का इलाज कराया है. प्रशासन ने एक भी पैसे का सहयोग नहीं किया.