आगरा :योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार दोपहर परिवार के साथ मतदान किया. कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने जनता से अपील की कि वह मतदान जरूर करें. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 'एक बार फिर भाजपा अपना महापौर बनाएगी. जनता का समर्थन भाजपा के साथ है. कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा की पहली महिला महापौर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तीसरी बार शहर की सरकार की कमान महिला के जिम्मे होगी. महिलाओं की भाजपा में भागीदारी बढ़ रही है. महापौर बनकर अब हम वो सब कुछ सीखते हैं जो उनके आपके राजनैतिक कैरियर के लिए बहुत जरूरी है.'
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार दोपहर छत्ता वार्ड के पंजा मदरसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मत का जरूर करें. एक-एक मत की अहमियत होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. केंद्र में पीएम मोदी तो प्रदेश में सीएम योगी बेहतर कार्य कर रहे हैं. इस बार आगरा में महापौर भाजपा का होगा. ट्रिपल इंजन की सरकार शहर के विकास की चार चांद लगाएगी. जनता का पूरा सहयोग भाजपा के साथ है. जनता से अपील है कि वे मतदान में हिस्सा लें. अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 'आगरा में लगातार सात बार से भाजपा का महापौर बनने जा रहा है. पार्षद भी खूब चुनकर आते हैं. ऐसे ही नगर निकाय और नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में भी भाजपा के अध्यक्ष चुने जाएंगे. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. आगरा में भाजपा सातवीं बार अपना महापौर बनाने जा रही है. भाजपा ने इस बार चुनाव मैदान में पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को उतारा है. उनकी जीत पक्की है. यह सवाल किया गया.'
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य नगर निगम की पहली महापौर रही हैं, वो भाजपा से महापौर बनीं थीं. फिर उत्तराखंड की राज्यपाल बनीं, फिर आगरा ग्रामीण से भाजपा के टिकट पर 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ीं, जिसके बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं. फिर आगरा नगर निगम में भाजपा की टिकट से अंजुला माहौर दूसरी महिला महापौर बनीं, जो वर्तमान में हाथरस की विधायक हैं. इसके बाद तीसरी बार आगरा की जनता इस बार तीसरी महिला महापौर को चुनने के लिए मतदान कर रही है.'
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का कहना है कि 'महापौर बनने से जनता की हर समस्या दूर की जा सकती है. इसका अलग ही अनुभव है. जनता की समस्याओं के समाधान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ के इंदिरानगर-चिनहट के वोटरों में दिखा मतदान को लेकर उत्साह, मतदाताओं ने कही यह बात