आगरा: जगनेर थाना क्षेत्र के दहंगवा गांव में बीती रात घर के पास पशुओं के बाड़े में सो रहे एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया. इस दौरान किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
बता दें कि घटना मंगलवार की रात जगनेर थाना क्षेत्र के दहंगवा गांव की है. परिजनों के मुताबिक मिश्रीलाल उर्फ मरिया (67) घर से चंद कदम दूर पशुओं के बाड़े में चारपाई पर सो रहे थे. अचानक से एक आवारा सांड आया और हमला बोल दिया. इस दौरान किसान के पेट में गहरी चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह परिजन किसान को चाय देने पहुंचे तो किसान को मृत देखकर चीख निकल गई.
यह भी पढ़ें-फसल की रखवाली कर रहे किसान की सांड के हमले में मौत