आगराः बीएसपी ने मिशन 2022 को लेकर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की है. रविवार को आगरा में भी ये सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र होंगे. आगरा के बसपाइयों में सम्मेलन को लेकर उत्साह है. शहर में खूब होर्लिंग लगाए गए हैं. शनिवार शाम को ही बीएसपी ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है.
यूपी के मौजूदा हालात को लेकर राजनीति ब्राह्मण वोट बैंक के ईर्द-गिर्द घूम रही है. बीजेपी, बीएसपी, एसपी और कांग्रेस भी ब्राह्मण वोट को रिझाने का प्रयास कर रही है. बीएसपी की नजरें भी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोट पर है. इसको लेकर बीएसपी की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के नाम से अभियान शुरू किया है. जिससे ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ा जा सके. इसका जिम्मा बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सतीश चंद्र मिश्र को सौंपा है. जो लगातार जिलों में जाकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं.
आगरा में 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' को लेकर होर्डिंग शहरभर में लगे हैं. बसपाइयों में सम्मेलन को लेकर उत्साह है. इस बारे में बसपा के जिला अध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि, रविवार को बसपा का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मान, सुरक्षा और तरक्की आदि को लेकर 'विचार गोष्ठी' आगरा में होगी. जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सतीष चंद्र मिश्र हैं. कार्यक्रम आरबीएस काॅलेज खंदारी स्थित राव कृष्णपाल सिह आडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से होगा.
BSP का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने BSP पर कसा तंज, कहा- माया को नहीं है दलित समाज पर भरोसा इसलिए कर रहीं ब्राह्मण सम्मेलन
बता दें कि, बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के पहले चरण की शुरुआत भगवान राम की नगरी अयोध्या से हुई थी. अब दूसरा चरण शनिवार को श्रीकृष्ण के धाम मथुरा से शुरू हो गया. बसपा अगले 14 दिनों यानि 15 अगस्त तक 24 जिलों में ताबड़तोड़ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी. बसपा की ओर से जारी कार्यक्रमों के मुताबिक, दूसरा चरण 31 जुलाई से मथुरा में शुरू होगा, जो 14 अगस्त को नोएडा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के साथ समाप्त होगा.